/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/66-1-2.jpg)
Sunil Shetty: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड के लिए सबसे अनुकूल राज्य के रूप में प्रचारित करने के लिए अपने दिवसिय मुंबई यात्रा पर पहुंचे हुए है। अपने दौरे के दौरान वह कई फिल्म हस्तियों से मुलाकात कर रहे है। वहीं देश में पिछले काफी समय से बॉलीवुड को लेकर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर अभिनेता सुनील शेट्टी ने योगी के समक्ष अपनी राय रखी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि बॉलीवुड पर लग रहे ‘‘धब्बे’’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/zzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz.jpg)
बता दें कि बॉलीवुड के लिए सबसे अनुकूल राज्य के रूप में प्रचारित करने और प्रदेश के लिए निवेश जुटाने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े हस्तियों के साथ बैठक की। बैठक में एक्टर सुनील शेट्टी, मनमोहन शेट्टी, रवि किशन, जैकी श्रॉफ, बोनी कपूर, सुभाष घई आदि मौजूद रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/3333333333333333333333333333333333.jpg)
बैठक के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं। रिपोर्ट के अनुसार, बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। इसी दौरान शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें