Advertisment

Sunil Grover: सुनील ग्रोवर ने सड़क किनारे धोए कपड़े, देखें वीडियो

Sunil Grover: अब सुनील ग्रोवर का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह सड़क किनारे बैठकर कपड़े धो रहे हैं।

author-image
Bansal News
Sunil Grover: सुनील ग्रोवर ने सड़क किनारे धोए कपड़े, देखें वीडियो

Sunil Grover: जानें मानें ऐक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवेर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, चाहे वो उनकी बेहतरीन ऐक्टिंग के चलते हो, या उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते। वो कभी भी अपने फेन्स का मनोरंजन करने में पीछे नहीं हट ते हैं।

Advertisment

कपिल शर्मा शो की जान रहे सुनील ग्रोवर, जो की मशहूर गुलाटी, गुत्थी, और भी अन्य किरदार निभाते थे। अब वे फिल्म्स में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। सुनील ग्रोवर ने कई नामी फिल्में जैसे - गजनी, हेरोपंती, गब्बर इस बैक, बाघी, भारत, गुड बाय, आदि में काम किया है, और अपने प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है।

सड़क किनारे धो रहे कपड़े

एक्टर सुनील ग्रोवर पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज शेयर कर रहे हैं, जिससे लोग हैरान हैं। वह कभी किसी ठेले पर चाय बनाते नजर आते हैं, तो कभी सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचने लगते हैं। अब सुनील ग्रोवर का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह सड़क किनारे बैठकर कपड़े धो रहे हैं।

Advertisment

इंस्टाग्राम पर सुनील ने यह वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'मैं अपना पसंदीदा काम कर रहा हूं।' सुनील ने वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का ट्रेंडिंग गाना "विद यू" लगाया है।

उनके इस वीडियो पर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लिखा, "वाह सफेदी की चमक! कौन सा साबुन?" वहीं बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने कमेंट किया, "ये आप ही जानते हैं भैया सिम्प्लिसिटी।" अन्य लोगों ने भी कई कमेन्ट किए।

जवान फिल्म में नजर आएंगे सुनील

बता दें सुनील ग्रोबर 7 सितंबर को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे। वे फिर से अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं।

Advertisment

काम की बात करें तो, सुनील हालही में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता अभिनीत 'गुड बाय' में नजर आए थे। अब वह एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' में नजर आएंगे, जो की 7 सितंबर को दुनिया भर में तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: 

G20 Summit: जी-20 प्रदर्शनी के दौरान राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले होगी

पशु अधिकार समूह का आरोप, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आवारा कुत्तों के साथ की गई क्रूरता

Advertisment

MP Shivraj News: कल उज्जैन दौरे में रहेंगे सीएम शिवराज, बाबा महाकाल की करेंगे विशेष पूजा-अर्चना; प्रदेश में अच्छी बारिश की करेंगे कामना

प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, यात्रा के जरिए लोगों तक पहुंचने की तैयारी

Brics: ब्रिक्स से जुड़ने वाले छह सदस्यों का जीडीपी में हिस्सा सिर्फ 11 प्रतिशत होगा

sunil grover, sunil grover video, sunil grover washing clothes, jawan

jawan Sunil Grover sunil grover video sunil grover washing clothes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें