Sunil Gavaskar: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद काफी गुस्से में दिखाई दिए। गावस्कर ने एक सवाल के जवाब में कहा, हमें क्रिकेट नहीं आता, हमारी बात मत सुनो…, साथ गावस्कर ने कोचिंग स्टाफ पर खड़े किए सवाल।
भारत ने बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई
यहां बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में रविवार को भारत की छह विकेट से हार गया। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से सीरीज भी गंवा दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी भी 2014-15 के बाद अपने नाम कर ली।
इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी जगह दिला दी। जहां ऑस्ट्रेलिया का मुकालबा दक्षिण अफ्रीका से जून में लॉर्ड्स में होगा।
सुनील गावस्कर ने क्या बोले ?
सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर और पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का एम वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों सिडनी टेस्ट के बाद होस्ट ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते दिख रह हैं। इसमें जब गावस्कर से पूछा गया कि सीरीज के पहले टीम इंडिया बेहतर तैयारी कर सकती थी। जवाब में गावस्कर ने कहा, ‘हम कौन होते हैं? हमें क्रिकेट नहीं आता। हम सिर्फ टीवी के लिए बोलते हैं और पैसे लेते हैं। हमारी बात मत सुनो, हम कुछ नहीं हैं। एक कान से सुनो, दूसरे से निकाल दो।’
कोचिंग स्टाफ पर खड़े किए सवाल
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल खड़े किए हैं। घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ और अब ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग नहीं चली। गावस्कर ने कहा- आपके बैटिंग कोच को देखिए, न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से ऑलआउट हुए। बाकी के मैच में हम हार गए। हमारी बैटिंग में कोई दम नहीं था। यहां भी हमारी बैटिंग में दम नहीं था। इम्प्रूवमेंट क्यों नहीं दिख रही है? आपने क्या किया है? खिलाड़ियों के बारे में सब तरफ बात हो रही कि क्या इन्हें आगे खिलाना चाहिए? ये भी पूछा जाना चाहिए कि क्या इस कोचिंग स्टाफ को आगे चलकर रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, यह भी बताया- सिडनी में क्यों बैठे बाहर?
गावस्कर के क्रिकेट करियर के बारे में भी जानिए
सुनील गावस्कर क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बैटर्स में शामिल हैं। टेस्ट में सबसे पहले 10 हजार रन उन्होंने ही बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 51 की औसत से रन बनाए हैं। मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में किसी का भी ऑस्ट्रेलिया में ऐसा औसत नहीं है। 125 मैच के टेस्ट करियर में गावस्कर ने 51 की औसत से 10122 रन बनाए थे। रिटायरमेंट के समय वे सबसे ज्यादा रन के साथ ही सबसे ज्यादा 34 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी थे।
ये भी पढ़ें: रोहित- कोहली पर गौतम की दो टूक: संन्यास का मूड नहीं, रणजी खेलना चाहते नहीं… फिर कैसे टीम में एंट्री चाहते हैं