Advertisment

Sunil Chhetri Retirement: भारत का मेसी आज कह देगा फुटबॉल को अलविदा, 19 साल पहले शुरू किया था करियर; दाग चुका है 94 गोल

Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ अंतिम मैच के बाद 19 साल लंबे करियर को अलविदा कह देंगे।

author-image
aman sharma
Sunil Chhetri Retirement: भारत का मेसी आज कह देगा फुटबॉल को अलविदा, 19 साल पहले शुरू किया था करियर; दाग चुका है 94 गोल

Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री गुरुवार को कुवैत के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला (Sunil Chhetri Retirement) खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। देश के लिए 19 साल फुटबॉल में अपनी सेवाएं देने के बाद वह अब अपने इसको अलविदा कह देंगे। कप्तान ने 19 साल में भारत के अलावा अलग-अलग क्लब का भी प्रतिनिधित्व किया है।

Advertisment

छेत्री की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत में है बल्कि पूरी दुनिया में उनके फैंस हैं। मैच से पहले कप्तान सुनील छेत्री ने बताया कि मैं फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रहा हूं। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप के अगले दौर के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए ये मैच काफी अहम है।

वहीं, भारतीय टीम ये मैच जीतने में सफल होता है तो उसकी जगह फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे राउंड में लगभग तय हो जाएगी। फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होना है। बता दें कि कप्तान सुनील छेत्री ने पिछले महीने ही फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषण की थी।

https://twitter.com/thebetterindia/status/1798550452050579839

भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़ा मैच

कुवैत के खिलाफ अहम मैच पर सुनील छेत्री ने कहा कि मैं इस मैच को भावनात्मक तौर पर नहीं ले रहा हूं। यह मैच मेरे लिए नहीं है। हमारा पूरा ध्यान सिर्फ मैच जीतने पर है। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि अब इसके बाद आगे के मैचों को मैं इंडिया फुटबॉल टीम के फैन के रूप में देखूंगा। इसके लिए मैंने खास कपड़े सिलवाए हैं।

Advertisment

https://twitter.com/WBPolice/status/1798550444656243055

वहीं, कप्तान के अलावा टीम इंडिया के हेड कोच ईगर स्टीमक ने कहा कि भारतीय फुटबाल के लिए पिछले तीन दशकों में यह सबसे अहम मुकाबला है। यह हमारे कप्तान का अंतिम मैच भी है इसलिए हम इसे उनके लिए बड़ा अवसर बनाना चाहते हैं।

सुनील का यादगार करियर

सुनील छेत्री का फुटबॉल का सफर काफी बेहतरीन रहा है, उन्हें 'भारत का मेसी' भी कहा जाता है और कहां भी क्यों न जाए, छेत्री इंटरनेशनल गोल में मेसी से महज एक कदम ही पीछे हैं। 19 वर्षों के यादगार इंटरनेशनल करियर में सुनील छेत्री ने 150 मैचों में 94 गोल दागे हैं और सर्वाधिक गोल के मामले में दुनिया के चौथे स्थान फुटबॉलर हैं।

https://twitter.com/chetrisunil11/status/1790953336901976541

इसमें पहले स्थान पर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (206 मैचों में 128 गोल) और दूसरे स्थान पर ईरान के अली डेई (148 मैचों में 108 गोल) जबकि तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के लियोन मेसी (180 मैचों में 106 गोल) हैं।

Advertisment

कुवैत के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

कुवैत के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले एक साल में भारत और कुवैत के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीन में से दो बार भारत को जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारत ने कुवैत को सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में टाई ब्रेकर में करारी शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें- MP weather Update: मौसम विभाग का अपडेट, मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश; इस दिन होगी मानसून की एंट्री

ये भी पढ़ें- CG Vyapam Job Notification 2024: छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए खुशखबरी, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की नोटीफिकेशन हुई जारी

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें