Advertisment

Suniel Shetty Support KL Rahul : जब सुनील शेट्टी ने दामाद राहुल का किया सपोर्ट, जानिए क्या हुई ऐसी बात

एक्टर सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty) का बयान दामाद राहुल को लेकर आया है जहां पर ससुर ने सपोर्ट करते हुए बयान जारी किया है।

author-image
Bansal News
Suniel Shetty Support KL Rahul : जब सुनील शेट्टी ने दामाद राहुल का किया सपोर्ट, जानिए क्या हुई ऐसी बात

Suniel Shetty Support KL Rahul: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों के बीच एक्टर सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty) का बयान दामाद राहुल को लेकर आया है जहां पर ससुर ने सपोर्ट करते हुए बयान जारी किया है। दरअसल 'द रणवीर शो' के दौरान अन्ना सुनील शेट्टी ने बात कही है।

Advertisment

जानिए क्या बोले सुनील शेट्टी

आपको बताते चलें कि, यहां पर एक्टर सुनील शेट्टी ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का समर्थन करते हुए बात कही है। जिसमें कहा कि, 'हार्दिक शायद बहक गए थे, लेकिन जब आपसे ऐसा सवाल ही पूछा जाए तो आप क्या करते हैं? यह शो का एक फॉर्मेट है. आप बच्चों को एक्साइटेड करते हैं और वे ऐसी वैसी बातें कह देते हैं. फिर उन्हें बैन लगाने की बात होने लगती है। 'मुझे लगता है कि बतौर एंकर और बतौर गेस्ट हमें जिम्मेदार होने की जरूरत है क्योंकि आप मुझसे सवाल पूछते हैं, जिसे सुनकर मुझे लगता है कि मैं जवाब नहीं देना चाहता हूं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं किसी से कमतर हूं. जब ऐसा होता है, तभी चीजें गलत होती हैं जो कि नहीं होनी चाहिए. आपमें बातों वैसे कहने की हिम्मत होनी, जैसी वो हैं या फिर होनी चाहिए'।

जानिए क्या था पूरा मामला

आपको बताते चले कि, दरअसल यह मामला साल 2019 का बताया जा रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या और केएल राहुल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में गेस्ट बनकर आए थे उसी दौरान केएल राहुल ने ज्यादा कुछ बोल्ड बयान तो नहीं दिया था, लेकिन हार्दिक ने कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूली थी। जिसके बाद हार्दिक पंडया को बैन करने की मांग हुई थी। बताया जा रहा है कि, यह मामला बवाल हो गया था। इसे लेकर ही सुनील शेट्टी ने बयान दिया है।

Entertainment News KL Rahul Suniel Shetty Support
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें