Advertisment

Sundar Singh Gurjar: कांस्य पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी बोले-आत्महत्या के विचार आते थे, लेकिन कोच ने मुझे इससे बाहर निकाल

पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए कांस्य पदक जीतने वाले भाला फेंक के खिलाड़ी Sundar Singh Gurjar सुंदर सिंह गुर्जर कुछ समय पहले अपना अंग गंवाने..

author-image
Bansal News
Sundar Singh Gurjar: कांस्य पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी बोले-आत्महत्या के विचार आते थे, लेकिन कोच ने मुझे इससे बाहर निकाल

नई दिल्ली। पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए कांस्य पदक जीतने वाले भाला फेंक के खिलाड़ी Sundar Singh Gurjar सुंदर सिंह गुर्जर कुछ समय पहले अपना अंग गंवाने और आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे थे लेकिन अब वह उन लोगों विशेषकर अपने कोच महावीर सैनी का आभार जताना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें मुश्किल हालात से बाहर निकाला।

Advertisment

वर्ष 2015 तक सुंदर शारीरिक रूप से पूर्णत: सक्षम खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा पेश करते थे और वह जूनियर राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा भी थे जिसमें तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले रहे थे। लेकिन 25 साल के इस खिलाड़ी का जीवन उस समय बदल गया जब एक मित्र के घर की Sundar Singh Gurjar टिन की छत उनके ऊपर गिर गई और उनका बायां हाथ काटना पड़ा।

सुंदर ने उम्मीद नहीं छोड़ी और अपने कोच की मदद से पैरा खिलाड़ी वर्ग में वापसी की। उन्होंने एक साल के भीतर 2016 रियो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया लेकिन एक बार फिर मुसीबतों से उनका सामना हुआ। सुंदर ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने वापसी की और 2016 पैरालंपिक के लिए Sundar Singh Gurjar क्वालीफाई किया लेकिन डिस्क्वालीफाई हो गया। उस समय यह सोचकर मैं टूट गया था कि सब कुछ खत्म हो गया है, मेरे लिए कुछ भी नहीं बचा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आत्महत्या करने के बारे Sundar Singh Gurjar में सोचा लेकिन उस समय मेरे कोच (महावीर सैनी) ने महसूस किया कि मेरे दिमाग में कुछ गलत चल रहा है। कुछ महीनों तक उन्होंने चौबीस घंटे मुझे अपने साथ रखा, मुझे अकेला नहीं छोड़ा।’’

Advertisment

सुंदर ने कहा, ‘‘समय बीतने के साथ मेरे विचार बदल गए। मैं सोचने लगा कि मैं दोबारा खेलना शुरू कर सकता हूं और दुनिया के वापस जवाब दे सकता हूं।’’ सुंदर रियो पैरालंपिक की स्पर्धा के लिए 52 सेकेंड देर से पहुंचे थे जिसके कारण उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। तोक्यो पैरालंपिक Sundar Singh Gurjar की एफ46 भाला फेंक स्पर्धा के कांस्य पदक विजेता ने कहा, ‘‘2016 पैरालंपिक के दौरान मैं अपनी स्पर्धा में शीर्ष पर चल रहा था लेकिन कॉल रूम में 52 सेकेंड देर से पहुंचा और मुझे डिस्क्वालीफाई कर दिया गया।

इसके बाद मेरा दिल टूट गया।’’ सुंदर ने अपने जीवन और करियर को बदलने का श्रेय अपने कोच महावीर को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2009 से खेलों से जुड़ा था। शुरुआत में मैं गोला फेंक का हिस्सा था और मैंने राष्ट्रीय गोला फेंक स्पर्धा में पदक भी जीता। मैंने डेढ़ साल तक गोला फेंक में हिस्सा लिया और इसके बाद मेरे कोच महावीर सैनी ने मुझे कहा कि अगर तुम्हें अपने करियर में अच्छा करना है Sundar Singh Gurjar तो गोला फेंक छोड़कर भाला फेंक से जुड़ना होगा।’’

सुंदर ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे अंदर कुछ प्रतिभा देखी Sundar Singh Gurjar होगी और उन्होंने मुझे ट्रेनिंग देनी शुरू की। इसके बाद से अब तक कोच ने मेरा काफी समर्थन किया।’’ सुंदर ने शिविर में नीरज के साथ ट्रेनिंग के समय को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरा दो साल जूनियर था। मैं अंडर-20 में हिस्सा लेता था और वह अंडर-18 में।

Advertisment

हम युवा स्तर पर कुछ प्रतियोगिताओं में एक साथ खेले। जूनियर भारतीय शिविर में मैं और नीरज 2013-14 में साइ सोनीपत शिविर में एक साथ थे। इसके बाद 2015 में मेरे साथ दुर्घटना हुई और मुझे पैरा स्पर्धा में हिस्सा लेना पड़ा।’’ सुंदर ने कहा कि अब उनका लक्ष्य अपनी कमियां दूर करके पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है और Sundar Singh Gurjar उन्होंने उम्मीद जताई कि 2024 पेरिस पैरालंपिक में वह इस उपलब्धि को हासिल कर पाएंगे।

सुंदर हमवतन पैरालंपियन अवनी लेखरा और Sundar Singh Gurjar देवेंद्र झझारिया के साथ पिछले साल नवंबर से राजस्थान सरकार के वन विभाग में अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें पहली बार वेतन पैरालंपिक पदक जीतने के बाद मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजस्थान में वन विभाग में पांच नवंबर 2020 से काम कर रहा हूं लेकिन जिस दिन मैंने पैरालंपिक पदक जीता उस दिन दो घंटे के भीतर मुझे 10 महीने का वेतन मिल गया।’’

Bansal News bansal medal javelin throw tokyo paralympics Tokyo Paralympics 2020 टोक्यो पैरालंपिक टोक्यो पैरालंपिक 2020 sunder singh gurjar Devendra Jhajharia sundar singh gurjar and devendra jhajharia sundar singh gurjar bronze sundar singh gurjar javelin throw sundar singh gurjar live sundar singh gurjar match sundar singh gurjar news sundar singh gurjar paralympics sundar singh gurjar paralympics 2020 sundar singh gurjar record sundar singh gurjar twitter जैवलिन थ्रो देवेंद्र झाझड़िया देवेंद्र झाझड़िया रजत सुंदर गुर्जर सुंदर सिंह गुर्जर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें