Advertisment

Surya Gochar : इस दिन होने जा रही है सूर्य और शनि की युति, भयंकर कष्ट से बीतेंगे 30 दिन

Surya Gochar : इस दिन होने जा रही है सूर्य और शनि की युति, भयंकर कष्ट से बीतेंगे 30 दिन sun-transit-the-conjunction-of-sun-and-saturn-is-going-to-happen-on-this-day-30-days-will-be-marked-with-severe-pain-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Surya Gochar : इस दिन होने जा रही है सूर्य और शनि की युति, भयंकर कष्ट से बीतेंगे 30 दिन

नई दिल्ली। Surya Gochar  ग्रहों के राजा सूर्य दो दिन बाद kumbh sankranti 2023 यानि 13 फरवरी को अपनी surya shani yuti 2023 राशि बदलने जा रहे हैं। अभी तक मकर राशि में चल रहे सूर्य कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। लेकिन सूर्य का गोचर अपने साथ कई परिवर्तन लेकर आएगा। वो इसलिए क्योंकि ये अपने शत्रु यानि शनि के साथ युति बनाने वाले हैं। जो कुछ राशियों के लिए सतर्क रहने के संकेत दे रही है। चलिए पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां।

Advertisment

कर्क राशि — Surya Gochar 
सूर्य-शनि की युति आपकी कुंडली में आठवें भाव में होने से आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको इस बात का बेहद खास ध्यान रखना है कि 13 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक विशेष सावधान रहें। आपके कार्यों में रुकावटें आ सकती है। हो वाद-विवाद के बढ़ सकते हैं, सेहत में गिरावट और गुस्सा बढ़ सकता है, ऐसे में आपको इस एक महीने विशेष सावधानी बरतनी होगी,

सिंह राशि Surya Gochar ka sing per asar 
अगर आपकी सिंह राशि है तो आपको बता दें कि इन जातकों की कुंडली मे सूर्य-शनि की ये युति सातवें भाव में होने के कारण जीवनसाथी और साझेदारी को प्रभावित करने वाली है। यानि इन राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में कुछ उथल—पुथल हो सकती है। हो सकता है आपको कानूनी मामलों में कोई झटका लग जाए। अगर आप पार्टनर शिप में कोई काम कर रहे हैं तो आपको रुकावटें आ सकती हैं। रुकावटें और मतभेद पैदा आपके व्यापार में व्यवधान आ सकता है। इस दौरान आपको किसी से धोखा भी मिल सकता है,

कन्या राशि Surya Gochar ka kumbh per asar 

इस राशि के जातकों को भी सावधान रहना होगा। इनकी कुंडली के छठे भाव में बैठे सूर्य-शनि की युति परेशानियों को बढ़ा सकती है। इस दौरान आपको आर्थिक मामलों में हानि झेलनी पड़ सकती है। हो सकता है इस दौरान आपके बनते हुए कार्य बिगड़ जाएं। इस दौरान आपके शत्रु भी आप पर भारी पड़ सकते हैं। संबंधों को लेकर भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि इस दौरान संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है।

Advertisment

वृश्चिक राशि Surya Gochar  ka vrishchik per asar 
वृश्चिक राशि वालों को शनि और सूर्य की युति अच्छी नहीं रहने वाली। आपकी कुंडली के चौथे भव में बैठै शनि—सूर्य तनाव बढ़ा सकते हैं। अगर आप व्यापारी हैं तो आपकोनुकसान झेलना पड़ सकता है। हो सकता है कोई छोटी-मोटी दुर्घटना आपके साथ घटित हो जाए।

Bansal News Astrology surya ka rashi parivartan Rashifal jyotish Surya Gochar kumbh me surya kumbh sankranti 2023 surya gochar asar surya shani in kumbh surya shani yuti 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें