Advertisment

Surya Gochar in Kanya: अनंत चतुर्दशी पर सूर्य करेंगे कन्या में प्रवेश, इन तीन जातकों के लिए एक महीना कष्टकारी

Surya Gochar in Kanya: अनंत चतुर्दशी पर सूर्य करेंगे कन्या में प्रवेश, इन तीन जातकों के लिए एक महीना खतरनाक

author-image
Preeti Dwivedi
Surya-Gochar-on-Anant-Chaturdashi

Surya-Gochar-on-Anant-Chaturdashi

Surya Gochar in Kanya 2024 Effect: ज्योतिष में 12 राशियां और 9 ग्रह बताए गए हैं। इन दोनों का आपस में गहरा संबंध है। हर महीने बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों पर असर डालती है।

Advertisment

इसी कड़ी में ग्रहों के राजा सूर्य अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2024) पर यानी मंगलवार को अपनी राशि बदलने जा रहे हैं।

इस दिन सूर्य बुध की राशि कन्या में प्रवेश करेंगे।

कन्या राशि में सूर्य का गोचर ​सभी 12 राशियों पर असर डालेगा। पर इस दौरान चार राशियां ऐसी हैं जिन्हें विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। सूर्य गोचर से इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

अनंत चतुर्दशी पर सूर्य का गोचर

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार 17 सितंबर को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। बीते महीने सूर्य ने कर्क से सिंह राशि में प्रवेश किया था।

Advertisment

सिंह सूर्य की स्वराशि है। ऐसे में सूर्य अपने घ्ज्ञर में रहकर सभी को शुभ फल दे रहे थे। पर अब सूर्य अपनी राशि से निकलकर बुध की राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। जो कई जातकों के लिए लाभकारी तो कई राशियों के लिए कष्ट का समय लेकर आ सकती है।

सूर्य के गोचर से क्या प्रतिकूल असर होता है

आपको बता दें सूर्य व्यक्ति की कुंडली में उसके व्यापार और करियर के अलावा रक्तसंबंध रखता है। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है तो उसे सफलता थोड़ी देर से मिलती है।

सूर्य गोचर से ये चार राशियां रहें सावधान

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सितंबर में सूर्य 17 सितंबर को सुबह अपनी राशि सिं​ह से निकलकर बुध की राशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे हैं।

Advertisment

सूर्य की चाल से इनकी बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार 17 सितंबर को कन्या राशि में सूर्य के गोचर से 12 में से तीन राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ रहा है। इस दौरान मिथुन, कुंभ और तुला राशि के जातकों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

सूर्य की नीच राशि वाले रहें सतर्क

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार हर ग्रह की स्व, उच्च और नीच राशि होती हैं। जो अपने नाम के अनुसार स्वभाव दर्शाती हैं। तुला सूर्य की नीच राशि है।

इसलिए कन्या में सूर्य गोचर से तुला राशि के जातकों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।

Advertisment

सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करने पर कुंभ, मिथुन और तुला राशि के जातकों को संभलकर रहना होगा। इनके जीवन में स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं। रक्तजनित रोग इनके जीवन में बढ़ सकते हैं। इन्हें उदर रोग भी घेर सकते हैं।

मिथुन, तुला और कुंभ को सूर्य गोचर से क्यों रहना होगा सतर्क

ज्योतिषाचार्य के अनुसार कन्या में सूर्य का गोचर, मिथुन राशि के लिए चौथा, कुंभ राशि के लिए आठवां और तुला राशि के लिए बारहवां रहेगा। ऐसे में इस सूर्य गोचर से इन जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: 

Anant Chaturdashi 2024: गणेश विसर्जन के दौरान गणेशजी के कान क्या बोलते हैं, खास होता है इसका असर, आप भी जान लें

Astrology surya rashi parivartan Surya-Gochar-in kayna Effect kanya me surya gochar sep grah gochar sun transit in virgo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें