Surya Gochar 2024: अभी तक कुंभ राशि में चल रहे सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मीन के सूर्य होने से ही खरमास शुरु हो जाएगा। सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं। इसी क्रम में सूर्य का ये गोचर मीन राशि में होगा।
मीन राशि में एक महीने रहने के बाद सूर्य 13 अप्रैल को मेष राशि में गोचर (Mesh me Surya ka Gochar) करेंगे।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मीन के सूर्य (Meen me Surya Gochar) होने पर चार राशि के जातकों को बेहद सतर्क रहने की जरुरत है। इनके लिए एक महीना बेहद कष्टकारी हो सकता है। कौन सी हैं वे राशियां जानतें हैं।
सूर्य के गोचर का राशियों पर असर
ज्योतिषाचार्य पंडित शास्त्री के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में सूर्य चौथा, आठवां और बारहवां है उन्हें इस दौरान विशेष सतर्क रहने की जरुरत है।
सूर्य की नीच राशि तुला पर असर
जिन जातकों की राशि तुला है उन्हें हमेशा सूर्य से सावधान रहना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि तुला सूर्य की नीच राशि है। इसलिए ज्योतिषाचार्य की मानें तो इन जातकों को हमेशा सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए।
इसके वे सूर्य को पूरे 12 महीने अकौआ के फूल को जल में डालकर जल अर्पित करें। इससे वे सूर्य के प्रतिकूल प्रभाव से बच सकते हैं।
मीन के सूर्य क्या डालेंगे असर
सूर्य को तेज और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। सूर्य के राशि परिवर्तन के दौरान व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आएगा।
सूर्य के गोचर से ये रहें सावधान
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मीन राशि में सूर्य का गोचर, मेष राशि के जातकों को बारहवां, सिंह राशि को आठवां, धनु राशि को बाहरवां पड़ेगा। इसलिए इस दौरान इन तीन जातकों को विशेष सतर्क रहने की जरुरत है।
सूर्य के उपाय
सूर्य के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए जातकों को सूर्य के उपाय (Surya ke Upay) करना चाहिए। इसलिए प्रतिदिन सूर्य को तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें अकौआ का फूल डालकर, उस पानी से सूर्य को जल अर्पित करें। इससे सूर्य मजबूत होता है। तुला राशि वालों को विशेष तौर पर हमेशा सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए।
मीन राशि में कब तक रहेंगे सूर्य
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बीते 28 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश किए सूर्य अब गुरुवार 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सू
सूर्य का गोचर कितने दिन का होता है
सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं तो वह उस राशि के नाम की संक्रांति के नाम जानी जाती है। सूर्य का मीन राशि में गोचर करने पर इसे मीन संक्रांति (Meen Sankranti 2024) कहा जाता है। इसके बाद 14 अप्रैल को ये मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मेष के सूर्य होने पर एक बार फिर शादियां शुरू हो जाएंगीं।
मीन संक्रांति में क्या करें क्या नहीं
सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो इसे मीन संक्रांति कहा जाता है। 14 मार्च को मीन संक्रांति है। इस दिन से खरमास लग जाएगा। यानी एक महीने तक मीन राशि में सूर्य के होने के दौरान विवाह कार्य बंद हो जाएंगे। इस दौरान दान पुण्य के अलावा भगवान विष्णु का पूजन करने का विशेष महत्व होता है।
यह भी पढ़ें:
Kharmas 2024: कल से खरमास शुरु, बंद हो जाएंगे ये काम, क्या करें, क्या नहीं