Sun Transit Surya Gochar Effect 2024 Tula: अभी तक कन्या राशि में चल रहे सूर्य अगले सप्ताह राशि चक्र की सातवीं राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं। आपको बता दें तुला सूर्य की नीच राशि है।
ऐसे में सूर्य के तुला राशि में गोचर का आप पर क्या असर होगा, ये कैसे आप पर असर डालेगा, इसके लिए पढ़ें ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य गोचर का शुभ-अशुभ फल (Surya Gohcar ka Asar)।
सूर्य तुला राशि में कब गोचर करेंगे
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य 17 अक्टूबर गुरुवार को अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश (Tula Rashi me Surya ka Gochar) करेंगे। जो करीब एक महीने तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद वे 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
तुला राशि में सूर्य गोचर किसे होगा शुभ
आपको बता दें जब भी कोई ग्रह अपनी नीच राशि में प्रवेश (Surya ka Tula me Pravesh) करता है तो उस दौरान उसका विपरीत और प्रतिकूल प्रभाव बढ़ जाता है।
हालांकि इस दौरान जिन जातकों की कुंडली में सूर्य का गोचर चौथा आठवां और बारहवां आएगा उन जातकों को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है।
इसके अलावा जिन जातकों की राशि तुला है उन्हें सूर्य के तुला राशि में गोचर करने पर सतर्क रहने की जरूरत है। वो इसलिए क्योंकि तुला सूर्य की नीच राशि है। जब कोई ग्रह अपनी नीच राशि में प्रवेश करता है तो उसे विशेष सावधान रहने की जरूरत होती है।
सूर्य गोचर का क्या होगा असर (Surya Gochar Effect)
जब सूर्य अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश करता है तो इस दौरान व्यक्ति को रक्त जनित बीमारियां परेशान करने लगती हैं। उन्हें उदर विकार भी घेरने लगते हैं। सूर्य आत्मा और बल का कारक है इसलिए इस दौरान लोगों में आत्म विश्वास में कमी आएगी। आत्मबल कम होगा। वह किसी बात से हतोत्साहित हो सकते हैं।
सूर्य की प्रवृत्ति कैसी होती है (Surya ka Nature)
सूर्य ग्रहों के राजा कहलाते हैं। इनकी उच्च राशि मेष है और नीच राशि तुला है। वैदिक शास्त्र के अनुसार जब कोई भी ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसे गोचर कहते हैं। सूर्य जिस राशि में प्रवेश करता है उसे उस राशि की संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। जैसे अभी सूर्य तुला राशि में प्रवेश करने जा रहा है तो इसे तुला संक्रांति कहा जाएगा।
सूर्य की उच्च, स्व और नीच राशियां (Surya ki Uchha Neech Rashi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहों के राजा हैं। इनकी स्वराशि सिंह , उच्च मेष, नीच की राशि तुला राशि होती है।
तुला में सूर्य का गोचर किसके लिए शुभ
जिन लोगों की राशि मेष है उन्हें तुला राशि में सूर्य के गोचर करने पर शुभ फल मिलेगा। साथ ही बाकी राशियों वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए ये गोचर सामान्य फल देगा।
तुला में सूर्य का गोचर किसके लिए अशुभ
ज्योतिषार्य के अनुसार जिन लोगों की राशि तुला, कर्क, मीन और वृश्चिक है, उन्हें एक महीने के लिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में पंचक कब से हैं: पंचकों में क्यों नहीं करना चाहिए लकड़ियां इकट्ठी, कब समाप्त होंगे पंचक