Advertisment

Watermelon For Weight Loss: गर्मियों में आसानी से घटाएं वजन, रोजाना ये फल खाना वेट लॉस में हो सकता है कारगर साबित

Watermelon For Weight Loss: वजन कम करने के लिए गर्मियों का ये एक फल बहुत मददगार साबित हो सकता है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Watermelon For Weight Loss

Watermelon For Weight Loss: गर्मी का मौसम आते ही तापमान तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में तरबूज एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह न सिर्फ शरीर को ठंडक पहुंचाता है बल्कि वजन कम करने में भी मदद करता है। तरबूज में 90 प्रतिशत तक पानी होता है, जिससे यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और ओवरईटिंग से बचाने में सहायक होता है।

Advertisment

Watermelon For Weight Loss: वजन घटाने में कैसे मदद करता है तरबूज?

तरबूज पोषण से भरपूर फल है, जिसमें कैलोरी और फैट की मात्रा काफी कम होती है। लगभग 1 किलो तरबूज में केवल 300-350 कैलोरी और 2 ग्राम फैट होता है। यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के साथ-साथ डिहाइड्रेशन से बचाने में भी सहायक है। अधिक पानी और फाइबर की मात्रा के कारण यह पाचन को बेहतर बनाता है और वेट लॉस की प्रक्रिया को तेज करता है।

Watermelon For Weight Loss:तरबूज खाने का सही समय

तरबूज का सेवन किसी भी समय किया जा सकता है, लेकिन वजन कम करने के लिए इसे सुबह खाली पेट खाना फायदेमंद माना जाता है। नाश्ते में तरबूज खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है।

क्या रात के खाने में तरबूज खा सकते हैं?

अगर आप हल्का और हेल्दी डिनर करना चाहते हैं, तो शाम 6-7 बजे तक तरबूज का सेवन किया जा सकता है। यह न सिर्फ पचने में आसान होता है बल्कि शरीर को हाइड्रेट भी रखता है। हालांकि, रात में अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से बचना चाहिए।

Advertisment

वजन घटाने के लिए कितनी मात्रा में खाएं तरबूज?

तरबूज में फाइबर अधिक और कैलोरी कम होती है, जिससे इसे ज्यादा मात्रा में खाने से भी वजन नहीं बढ़ता। वजन घटाने के लिए रोजाना 300-400 ग्राम तरबूज का सेवन किया जा सकता है। नियमित रूप से इसे अपनी डाइट में शामिल करने से वेट लॉस का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है।

तरबूज गर्मी में न केवल शरीर को ठंडक प्रदान करता है बल्कि यह एक हेल्दी और नैचुरल तरीका भी है वजन घटाने का। अगर सही समय और सही मात्रा में इसका सेवन किया जाए, तो फिट और हेल्दी रहने में यह बेहद कारगर साबित हो सकता है।

Pomegranate Juice Benefits:गर्मियों में जरूर पिएं ये जूस, हार्ट हेल्थ से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने तक मिलेंगे फायदे

Advertisment

Pomegranate Juice Benefits

Pomegranate Juice Benefits: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही सेहत का विशेष ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। इस दौरान शरीर को हाइड्रेट रखने और त्वचा को पोषण देने के लिए ताजे फलों के जूस का सेवन सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। खासतौर पर अनार का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Does watermelon help you lose belly fat What is the 3 day watermelon diet How much watermelon should I eat to lose weight Best time to eat watermelon for weight loss 7 day watermelon diet results Is eating watermelon at night good for weight loss 5 fruits to avoid for weight loss 14 day watermelon fast weight loss results Watermelon diet before and after
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें