/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ft7QQwZR-bansal-news-.webp)
Summer Water Tank Cooling Tips
Summer Water Tank Cooling Tips: इन दिनों देश में गर्मी अपने चरम पर है, सूरज की तपिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस भीषण गर्मी का असर सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि घर के अंदर भी महसूस किया जा रहा है।
खास तौर पर घरों की छत पर रखी पानी की टंकियों में भरा पानी इतना गर्म हो जाता है कि उससे बर्तन धोना या नहाना मुश्किल हो जाता है। इस परेशानि से बचने के लिए आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं इससे आपको इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी मिलेगा।
टंकी को धूप से ऐसे बचाएं
[caption id="attachment_836425" align="alignnone" width="751"]
Summer Water Tank Cooling Tips[/caption]
घर की छत पर रखी टंकी पर सीधी धूप पड़ती है, जिससे पानी खौलने लगता है। इससे बचने के लिए आप टंकी को इंसुलेट कर सकते हैं।
टंकी को इंसुलेट करने के लिए आप थर्माकोल शीट, मोटा फोम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे टंकी पर सीधी धूप नही पड़ेगी और पानी ठंडा बना रहेगा।
यह भी पढ़ें- Scooter Tips For Monsoon: भारी बारिश में स्कूटर चलाते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा
शेड से करें कवर
[caption id="attachment_836424" align="alignnone" width="760"]
Summer Water Tank Cooling Tips[/caption]
यदि आपकी टंकी छत पर खुले में रखी हुई है तो ये आपके लिए एक बड़ी समस्या है। इससे बचने के लिए टंकी के ऊपर शेड बनाएं, आप अपनी टंकी के ऊपर टीन की चादर लगवा सकते हैं। इससे टंकी सीधे धूप की चपेट में नहीं आएगी और पानी ठंडा बना रहेगा।
यदि टंकी में लंबे समय तक पानी स्टोर है तो बो ज्यादा गरम हो जाएगा, इसलिए कोशिश करें कि पानी की टंकी को सुबह या रात के समय भरे, इस समय ठंडक होती है। इससे पानी ठंडा रहेगा।
यह भी पढ़ें- Summer Cooling Hacks: कूलर से हो रही उमस दूर करने के 5 जबरदस्त उपाय, चिपचिपाहट से ऐसे मिलेगा छुटकारा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें