भोपाल। MP School Summer Vaccation 2023: मध्यप्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में भीषण गर्मी अपना कहर ढा रही है। जिसके चलते अब कलेक्टर द्वारा गर्मियों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। आपको बता दें अभी तक 15 जून तक के लिए स्कूलों की छुट्टियां थीं। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 जून कर दिया गया है। यानि अब 20 जून के पहले प्रदेश के कोई भी स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
मानसून की देरी और भीषण गर्मी के चलते बढ़ी छुट्टियां – MP School Summer Vaccation 2023
आपको बता दें इस साल मानसून की दस्तक देरी से हो रही है। पूरा देश भीषण गर्मी के चलते झुलस रहा है। इसी के चलते अब भोपाल में कलेक्टर ने गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें इसके पहले बीते दिन इंदौर में भी डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले के समस्त स्कूलों को 19 जून के पहले प्रारंभ ना करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी विद्यालयों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है।
यूपी में भी बढ़ाई गई हैं छुट्टियां – UP summer Vacations
पूरे देश में बढ़ती भीषण गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने भी गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला करते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गईं। इसके बाद अब पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर ने जारी किया आदेश bhopal collector order issued
भोपाल के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को 19 जून के बाद स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले एमपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं। तो वहीं शिक्षकों की छुट्टियां 9 जून तक के लिए थीं। जिसके बाद अब 16 जून से स्कूल शुरू होने थे। पर भीषण गर्मी के चलते इसे बढ़ा दिया गया है। साथ ही 19 जून के पहले किसी भी स्थिति में स्कूल ओपन न करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार मानसून में देरी और भीषण गर्मी के कहर के कारण ये फैसला लिया गया है। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि अगर इसके बाद भी मौसम में सुधार नहीं होता है तो इन छुट्टियों को और आगे तक बढ़ाया जा सकता है। नए आदेश के मुताबिक भोपाल में 20 जून से स्कूल खुलेंगे।