Advertisment

Summer Vacation Special: गर्मियों में यात्रियों के लिए खुशखबरी, एमपी के इन शहरों से होकर गुजरेंगी दो समर स्पेशल ट्रेनें

Summer Vacation Special: यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए रेलवे ने अप्रैल से जून तक समर वेकेशन में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

author-image
sanjay warude
Summer Vacation Special

रेलवे ने समर वेकेशन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया।

हाइलाइट्स

  • यात्रियों की बढ़ती संख्या व डिमांग को देख रेलवे का निर्णय
  • अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन अप्रैल, मई, जून में 2 महीने 9 दिन चलेगी
  • उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन लेगी दो फेरे
Advertisment

Summer Vacation Special: यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए रेलवे ने अप्रैल से जून तक समर वेकेशन में अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जो गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार में चलेगी। वापी-दानापुर-वलसाड अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 28 जून 2025 तक चलेगी। समर वेकेशन में 2 महीने 9 दिन में इस ट्रेन की दोनों ओर से 22 ट्रीप लगेगी। जबकि 14 अप्रैल से उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

जानें कहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन

- वापी-दानापुर ट्रेन क्रमांक 09063 19 अप्रैल 2025 वापी स्टेशन से 19 अप्रैल 2025 की रात 10 बजे रवाना होगी, जो 21 अप्रैल की सुबह 8 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। यह प्रत्येक शनिवार को चलेगी और सोमवार को पहुंचेगी।
- दानापुर-वलसाड ट्रेन क्रमांक 09064 दानापुर स्टेशन से 21 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 22 अप्रैल को शाम 6 बजे बलसाड स्टेशन पर पहुंचेगी। यह प्रत्येक सोमवार को चलेगी और मंगलवार को पहुंचेगी।

यहां ठहरेगी स्पेशल ट्रेन

वापी, वलसाड, नवसारी, भेसाना, चल्थान, नंदुरबार, अमलनेर, धरणगांव, पालधी, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, न्यू वेस्ट केबिन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा दानापुर पर स्टापेज रहेगा।

Advertisment

इन स्टेशनों पर स्टापेज

- दोनों ओर से ट्रेन के पांच जंक्शन पर 10-10 मिनट के स्टापेज रहेंगे। जिसमें नंदुरबार, इटारसी, कटनी, प्रयागराज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन शामिल है।
- 20 रेलवे स्टेशन पर 2 से 5 मिनट का स्टापेज रहेगा। इसमें वापी, वलसाड, नवसारी, भेसाना, चल्थान, अमलनेर, धरणगांव, पालधी, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, सतना, मानिकपुर,न्यू वेस्ट केबिन, दानापुर शामिल है।

मई और जून में सबसे ज्यादा 5-5 ट्रीप लगेगी

- स्पेशल ट्रेन क्रमांक 09063 की अप्रैल महीने में 19, 26 तारीख, मई महीने में 3, 10, 17, 24, 31 तारीख, जून महीने में 7, 14, 21, और 28 तारीख तक कुल 11 ट्रीप रहेगी।
- स्पेशल ट्रेन क्रमांक 09064 की अप्रैल महीने में 21, 28 तारीख, मई महीने में 5, 12, 19, 26, जून महीने में 2, 9, 16, 23 और 20 तारीख को तक कुल 11 ट्रीप लगेगी।

उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दो फेरे लेगी

- ट्रेन क्रमांक 09053 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल, सोमवार 2025 को उधना से 6.45 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 12.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन क्रमांक 09054 दानापुर-उधना स्पेशल 15 अप्रैल, मंगलवार को दानापुर से शाम 4.10 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन रात 10.30 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।

Advertisment

Indore to New Delhi New Express Train: MP से नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन, डॉ. अम्बेडकर नगर- नई दिल्ली एक्सप्रेस को हरी झंडी

Dr. Ambedkar Nagar to New Delhi Express Train

Dr. Ambedkar Nagar to New Delhi Express Train: मध्यप्रदेश की रेल कनेक्टिविटी अब और मजबूत होने जा रही है। 13 अप्रैल 2025 को डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है। इस एक्सप्रेस ट्रेन को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला डॉ. अम्बेडकर नगर और कोटा रेलवे स्टेशनों से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

central railway Valsad summer vacation vapi Summer Vacation Special Danapur Extra Special Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें