Advertisment

Summer Vacation Announced : 21 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित ! भीषण हीट वेव के चलते इस राज्य ने किया फैसला

महाराष्ट्र में प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आज यानि 21 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है।

author-image
Bansal News
Summer Vacation Announced : 21 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित !  भीषण हीट वेव के चलते इस राज्य ने किया फैसला

Summer Vacation announced in Maharashtra Schools: देशभर में भीषण गर्मी का कहर जहां पर जारी है वहीं पर स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू है। इसे लेकर ही महाराष्ट्र में प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आज यानि 21 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। जिसके लिए आदेश जारी हुआ है। बता दें कि, महाराष्ट्र में गर्मी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें

https://bansalnews.com/summer-school-holiday-big-breaking-holidays-declared-in-all-schools-from-21st-april-big-news-dpp/

जानिए क्या आदेश किया जारी

आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र सरकार ने आज शुक्रवार, 21 अप्रैल से सभी कक्षाओं के लिए राज्य के सभी स्‍टेट बोर्ड के स्कूलों को बंद करने के अपने निर्णय की घोषणा की, जहां पर यह आदेश विदर्भ को छोड़कर सभी जिलों के लिए है। वहीं पर विदर्भ में स्कूल 30 जून, 2023 तक बंद रहेंगे यह आदेश केवल महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MSBSHSE से संबद्ध स्कूलों तक ही सीमित है.राज्य में CBSE और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल अभी जारी रह सकते हैं महाराष्ट्र सरकार ने अन्य बोर्ड स्कूलों को बंद करने के लिए नहीं कहा है। यहां पर संभावना जताई जा रही है कि, स्कूल बंद करने का फैसला किया जा सकता है।

Advertisment

Image

महाराष्ट्र में भीषण गर्मी का सितम

आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र में भीषण गर्मी का सितम बढ़ते जा रहा है जहां पर कुछ जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया है. राज्य में नागरिकों को बढ़ती गर्मी से भारी परेशानी हो रही है. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों, कर्मचारियों और मजदूरों को खासतौर पर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। वहीं पर बता दे कि, 16 अप्रैल को नवी मुंबई के खारघर में हुए महाराष्ट्र भूषण समारोह में शामिल हुए लोगों में से 14 लोगों की लू लगने के कारण मौत हो गई थी, जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस वजह से भी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें

https://bansalnews.com/same-sex-marriage-case-tmc-leader-abhishek-banerjees-statement-everyone-has-the-right-to-choose-a-life-partner-dpp/

Heat Wave Maharashtra News maharashtra government summer vacation summer holiday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें