Summer Vacation 2023 : गर्मियों की दस्तक शुरू हो चुकी है। हालांकि देश के कई हिस्सों में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। इससे सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों का आत रही है। आपको बता दें बच्चों को स्वास्थ्य के देखते हुए सीबीएसई द्वारा पहले ही देश के सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर 1 अप्रैल के पहले नया सत्र शुरू न करने के आदेश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में अब यूपी में सत्र 2023-24 के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
इस महीने के अवकाश – Summer Vacation 2023
आपको बता दें इस महीने 30 मार्च यानि गुरूवार को रामनवमीं के उपलक्ष्य में स्कूलों में अवकाश रहेगा। आपको बता दें ये अवकाश सार्वजनिक होने के कारण विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों पर भी लागू होगा। आपको बता दें स्कूली छात्रों के लिए ये बड़ी राहत भरी खबर है। जिसमें 1 से लेकर से लेकर 10वीं तक के स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। इसके लिए पूर्व में भी आदेश जारी किए जा चुके हैं। आपको बता दें देश के विभिन्न राज्यों में 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के उपलक्ष्य पर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल – Summer Vacation 2023
आपको बता दें स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए कई राज्यों स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कई राज्यों के स्कूल में महीने के तीसरे शनिवार को भी अवकाश घोषित किया जाता है। ऐसे में 4 अप्रैल को महावीर जयंती दिन मंगलवार पर भी अवकाश रहेगा। वहीं 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। 9 अप्रैल को रविवार होने के कारण स्कूलें में अवकाश रहेगा। तो वहीं 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल को बंद रखा जाएगा। 15 और 16 अप्रैल को शनिवार और रविवार होने के कारण स्कूल में अवकाश रहेगा। वहीं 22 अप्रैल को ईद उल फितर के मौके पर स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 30 अप्रैल को भी रविवार होने के कारण स्कूल में अवकाश रहेगा। हालांकि शनिवार को स्कूल उन्हीं राज्य में बंद रहेंगे। जहां महीने के तीसरे शनिवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।
एक महीने का मिलेगा ग्रीष्म कालीन अवकाश –
आपको बता दें अप्रैल में पारे बढ़ने के साथ-साथ गर्मियां बढ़ने के कारण कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर दिए जाते हैं। लेकिन यूपी में 16 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। जिसमें शुरूआत 16 मई से हो जाएगी। यानि स्कूलों में 30 दिन ताकि बच्चे मौज उड़ाएंगे। ऐसे में बच्चों को ग्रीष्म कालीन अवकाश में 30 दिन तक तो वहीं अप्रैल में करीब 4 स्पेशल छुट्टियों के साथ-साथ 5 संडे होने से 9 छुट्टियां बच्चों को मिलेगी।