IRCTC Shimla-Manali Tour Package: गर्मी की छुट्टियां आते ही देशभर में लोग ठंडी जगहों की ओर रुख करने लगते हैं, और ऐसे में अगर आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली जैसे खूबसूरत हिल स्टेशनों पर कम खर्च में घूमने का मौका मिले तो इससे बेहतर क्या हो सकता है? इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) लाया है एक शानदार समर वेकेशन टूर पैकेज, जिसमें आप 8 दिन और 7 रातों तक बर्फीले पहाड़ों, हरी-भरी वादियों और ठंडी हवाओं का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
शानदार होटल में ठहरने की व्यवस्था
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। खास बात यह है कि पूरे सफर में तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी, जिसमें यात्रियों को सुबह का नाश्ता और रात का खाना भी मिलेगा। सफर के दौरान IRCTC की ओर से ट्रांसपोर्टेशन और सिटसीन टूर की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस पैकेज में चंडीगढ़, शिमला और मनाली का भ्रमण कराया जाएगा। यह पैकेज 23 मई से 30 मई तक चलाया जा रहा है।
घूमने को मिलेंगे देश के टॉप टूरिस्ट स्पॉट्स
इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) में पर्यटकों को चंडीगढ़ की सुकना झील, रोज गार्डन, रॉक गार्डन, शिमला की कुफरी, मॉल रोड और मनाली के हडिम्बा देवी मंदिर, अटल टनल (स्वयं के खर्च पर), हनोगी माता मंदिर, पंडोह डैम और पिंजौर गार्डन जैसे प्रमुख आकर्षणों की सैर कराई जाएगी। इन स्थलों की खूबसूरती हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है और इस पैकेज के जरिए आप एक साथ इन सभी स्थानों का आनंद ले सकते हैं।
बजट भी जेब पर भारी नहीं, फैमिली के साथ बेस्ट डील
इस 8 दिन के टूर पैकेज की कीमत एक व्यक्ति के लिए ₹68,800 है, अगर दो लोग साथ में रुकते हैं तो प्रति व्यक्ति ₹49,950 लगेगा और तीन लोगों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹46,900 खर्च आएगा। बच्चों के लिए भी किफायती दरें हैं – बेड के साथ ₹39,350 और बिना बेड के ₹36,150। ऐसे में यह टूर पैकेज फैमिली ट्रिप के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस बन जाता है।
सीमित सीट, पहले आओ पहले पाओ की बुकिंग
IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा के अनुसार, इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। यात्री IRCTC कार्यालय लखनऊ स्थित पर्यटन भवन में जाकर बुकिंग करा सकते हैं, साथ ही www.irctctourism.com वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। जानकारी और बुकिंग के लिए संपर्क नंबर 8287930911, 9236391911 और 8287930902 भी जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Warren Buffet Net Worth 2025: कितनी है वॉरेन बफे की नेट वर्थ, जानिए क्यों कहे जाते हैं निवेश के बेताज बादशाह?
समर वेकेशन में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन
चंडीगढ़, शिमला और मनाली की ट्रिप गर्मी से राहत पाने के लिए भारत के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी वादियां और नैचुरल ब्यूटी यहां हर किसी को अपनी ओर खींचती है। IRCTC का यह टूर पैकेज न केवल बजट में फिट है, बल्कि इसमें आपको सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलती हैं। अगर आप भी इस गर्मी अपने परिवार के साथ एक यादगार वेकेशन की योजना बना रहे हैं, तो यह IRCTC टूर पैकेज आपके लिए एक सुनहरा मौका है।
ये भी पढ़ें: कम निवेश में ज्यादा मुनाफा: एक लाख रुपये की मशीन से रोजाना ₹30,000 की कमाई, जानें नए जमाने का बेस्ट Business Idea !