Advertisment

Summer Start In MP : मध्यप्रदेश में गर्मी की एंट्री, 36 डिग्री पहुंचा पारा, इन जिलों से होगी गर्मी की शुरूआत

Summer Start In MP : मध्यप्रदेश में गर्मी की एंट्री, 36 डिग्री पहुंचा पारा, इन जिलों से होगीगर्मी की शुरूआत summer-start-in-mp-entry-of-summer-in-madhya-pradesh-mercury-reached-36-degree-summer-will-start-from-these-districts-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवे नंबर पर MP का रतलाम, पारा पहुंचा 43.6 डिग्री

भोपाल। Summer Start In MP एमपी ठंड की विदाई mp weaher update होती दिख रही है। पारे धीरे—धीरे चढ़ने लगा है। इसी के साथ ऐसा लगता है कि ठंड की विदाई जल्द ही होने वाली है। बस ऐसे ही ठंड की रवानगी के साथ ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गर्मी की एंट्री (Summer Start) हो गई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। कई जगहों पर तो पारा 36 डिग्री पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो राजगढ़ में पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया। आईएमडी के पूर्वानुमान IMD Forecast के अनुसार कई जिलों में पारा बढ़ने के आसार हैं। तो वहीं इसी के साथ अब बीमारियों की दस्तक भी होने को है।

Advertisment

इन जिलों में पारा बढ़ने के आसार — Summer Start In MP 
आपको बता दें मौसम विभाग हर दिन के मौसम का पूर्वानुमान संबंधी बुलेटिन mp weather forcast जारी करता है। इसी के अनुसार जो वैदर फोरकास्ट लगाया गया है उसके अनुसार आने वाले दिनों में गुना, आगर मालवा, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, देवास, खरगोन, विदिशा रायसेन, बैतूल, खंडवा, सागर, दमोह, शाजापुर, उज्जैन धार, नरसिंगपुर जिलों के ज्यादातर हिस्सों में अब तापमान बढ़ने के आसार हैं। तो वहीं बैतूल, भोपाल, सीहोर, सिवनी, बालाघाट और मंडला में भी सूरज अपनी तपिश से लोगों को परेशान कर सकते हैं।

इन जिलों में तापमान सामान्य रहने के आसार — Summer Start In MP 
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ जिलों में तापमान बढ़ने तो ​कुछ जिलों में तापमान सामान्य रहने के आसार हैं। जहां लोगों को ज्यादा तपिश नहीं झेलनी पड़ेगी उसमें अशोकनगर, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना और रीवा जिलों के कुछ हिस्से शामिल हैं। इसी के साथ—साथ भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, शहडोल, नीमच मंदसौर, रतलाम अनूपपुर के ज्यादातर इलाकों में फिलहाल गर्मी का उतना असर नहीं दिखाई देगा।

publive-image

MP Breaking News today mp weather today mp news mp weather forcast Summer Start In MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें