Advertisment

Summer Special Trains Route: 24 मार्च 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन ! घूमने जाने से पहले चेक कर लें टाइमिंग

गर्मी की छुट्टियां बिताने का प्लान कर रहे है तो भारतीय रेलवे आपको स्पेशल ट्रेन सेवाएं देने जा रही है जहां पर गर्मियों में वापी से लेकर इज्जतनगर और ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

author-image
Bansal News
Summer Special Trains Route: 24 मार्च 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन ! घूमने जाने से पहले चेक कर लें टाइमिंग

Summer Special Trains Route, Halts: गर्मी की शुरूआत के साथ छुट्टियों की शुरूआत होने लगती है ऐसे में अगर आप भी गर्मी की छुट्टियां बिताने का प्लान कर रहे है तो भारतीय रेलवे आपको स्पेशल ट्रेन सेवाएं देने जा रही है जहां पर गर्मियों में वापी से लेकर इज्जतनगर और ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इन ट्रेनों में ए.सी टायर 2, टायर 3, स्लीपर क्लास, जनरल सेकंड क्लास कोच की व्यवस्था यात्रियों को मिलेगी।

Advertisment

जानिए स्पेशल ट्रेनों की जानकारी 

वापी- इज्जतनगर स्पेशल ट्रेन -

इस ट्रेन की बात की जाए तो, 24 मार्च 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक ट्रेन संख्या 09005 वापी से हर शुक्रवार और रविवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर इज्जतनगर के लिए निकलेगी तो वहीं पर अगले दिन इज्जतनगर दोपहर तीन बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी. इसी तरह 25 मार्च 2023 से लेकर एक जुलाई 2023 तक हर शनिवार और और सोमवार इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 09006 रात आठ बजकर पांच मिनट पर निकलेगी. ये ट्रेन अगले दिन वापी रात डेढ़ बजे तक पहुंचेगी।

Image

ओखा-नई दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन

इस ट्रेन की बात की जाए तो, नई स्पेशल ट्रेनों में ओखा से नई दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए स्पेशल ट्रेन (09523) की शुरूआत की जानी है। जिसकी पहली यात्रा की शुरूआत 18 अप्रैल से लेकर 16 मई 2023 तक हर मंगलवार चलेगी. ट्रेन ओखा से हर मंगलवार सुबह 10 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इसी तरह  19 अप्रैल 2023 से लेकर 17 मई 2023 तक ओखा स्पेशल ट्रेन  (09524) दिल्ली सराय रोहिल्ला से हर बुधवार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर निकलेगी और ये ओखा अगले दिन दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर ओखा पहुंचेगी।

जानें किन स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट

आपको बताते चलें कि, वापी-इज्जतनगर स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडाऊं सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टंडला, फिरोजाबाद, शिकोहबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कैमगंज, गंज डुंडवारा, बदायूं, बरेली, बरेली सिटी स्टेशन पर रुकेगी. वहीं, ओखा- दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन दोनों तरफ द्वारका, कंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमनगर, महसाना, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, अबु रोड, फलना, मारवड़ जंक्शन, बेवार, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बंदीकुईं, अलवर और रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी।

Advertisment
Indian Railways summer special train Summer Special Train Halts Summer Special Train Timings summer Special Trains Summer Special Trains Route Summer Special Trains Routes Summer Special Trains Timings
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें