हाइलाइट्स
- रेलवे ने चलाई कानपुर बेंगलुरु समर स्पेशल ट्रेन
- एमपी के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
- गर्मी के सीजन में यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत
Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने गर्मियों में बढ़ती यात्रियों की मांग को देखते हुए कानपुर से बेंगलुरु के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रूप से चलेगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल से 1 जून 2025 तक चलेगी। जिससे यात्रियों को आरामदायक व सुविधाजनक सफर का अनुभव मिलेगा।
रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन
गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या और ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी पहल की है। रेलवे ने 27 अप्रैल से 1 जून 2025 तक हर रविवार को कानपुर सेंट्रल और एसएमवीबी बेंगलुरु के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए वातानुकूलित (AC) और शयनयान (Sleeper) कोचों के साथ चलेगी। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के जबलपुर, इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। जानें समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल…
स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
- गाड़ी संख्या 04131 कानपुर से बेंगलुरु वीकली स्पेशल
- प्रस्थान: रात 7:50 बजे कानपुर सेंट्रल
- अगले दिन ठहराव: 2:50 बजे सतना, 4:15 बजे कटनी, 5:35 बजे जबलपुर, 9:25 बजे इटारसी, यह स्पेशल ट्रेन तीसरे दिन शाम 6:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04132 बेंगलुरु से कानपुर वीकली स्पेशल
- प्रस्थान: सुबह 7:10 बजे बेंगलुरु से
- रास्ते में ठहराव: इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, यह स्पेशल ट्रेन तीसरे दिन रात 2 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव
यह समर स्पेशल ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी। यह ट्रेन फतेहपुर, प्रयागराज, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह और कई अन्य स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को व्यापक सुविधा मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें… MP में 70 साल तक के डॉक्टरों को मिलेगी संविदा नियुक्ति, डिप्टी सीएम शुक्ल ने मांगे प्रस्ताव
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- आरामदायक सफर के लिए AC और Sleeper कोच।
- यह ट्रेन यात्रा में आरामदायक सफर प्रदान करेगी।
- गर्मी के सीजन में भीड़ से राहत।
- हफ्ते में एक बार नियमित रूप से संचालन।
- यह स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से होकर चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे ने यात्रियों से यह अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले समयसारिणी की पुष्टि कर लें। इस ट्रेन की समय-सारणी, किराया, और कोच संरचना की जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद (139) या IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Satna News: तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान एक-एक कर डूबे तीनों लड़के
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक-एक कर तीनों बच्चे तालाब में समा गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना की खबर लगते ही गांव और परिवार में हड़कंप मच गया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…