Advertisment

Summer Special Superfast Train MP To Bihar : मध्यप्रदेश से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी ! इस दिन से चलेगी ये सुपरफास्ट ट्रेन, करें चेक

रेलवे ने अब बिहार और मध्यप्रदेश के कई शहरों के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की है। जो आपके मध्यप्रदेश के इन रूटों से गुजरकर पटना पहुंचेगी।

author-image
Bansal News
Summer Special Superfast Train MP To Bihar : मध्यप्रदेश से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी ! इस दिन से चलेगी ये सुपरफास्ट ट्रेन, करें चेक

Summer Special Superfast Train MP To Bihar : देश के भारतीय रेलवे ने गर्मी की शुरूआत के साथ रेल यात्रियों को खुशखबरी देना शुरू कर दिया है इस बीच अगर आप भी  गर्मी की छुट्टियां बताने के लिए अपने मध्यप्रदेश के लिए जा रहे है तो रेलवे ने अब बिहार और मध्यप्रदेश के कई शहरों के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की है। जो आपके मध्यप्रदेश के इन रूटों से गुजरकर पटना पहुंचेगी।

Advertisment

7 अप्रैल से इन ट्रेनों में हो रही शुरूआत

आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों की शुरूआत कर दी है जहां पर 7 अप्रैल से शुरू ये ट्रेनों में डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन (09343)  डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से सीधे चलकर 30 जून 2023 तक पटना स्टेशन के लिए चलेगी. ये ट्रेन हर शुक्रवार सुबह पांच बजकर पांच मिनट डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से रवाना होगी. ये अगले दिन सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंचेगी। इसके अलावा पटना-डॉ. अंबेडकर नगर समर स्पेशल ट्रेन (09344) आठ अप्रैल 2023 से एक जुलाई 2023 तक चलेगी. ये ट्रेन हर शनिवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी तो वहीं पर ये ट्रेन हर शनिवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी. ये अगले दिन पटना स्टेशन 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।

मध्यप्रदेश के इन शहरों पर रहेगा स्टॉपेज

आपको बताते चले कि, एमपी से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में डॉ. अंबेडकर नगर-पटना और पटना-डॉ. अंबेडकर नगर ट्रेन दोनों तरफ इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम, विदिशा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। वहीं पर ट्रेन में 3 टायर AC, स्लीपर क्लास, जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे। समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की कुल 26 ट्रिप्स होंगी.  यात्रीगण 27 मार्च 2023 से सभी PRS काउंटर और IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन की बुकिंग करा सकते हैं।

Advertisment
madhya pradesh Bihar summer special train summer Special Trains Bihar Special Trains MP Special Trains Patna to Dr Ambedkar Nagar Summer Special Train Summer Special Train Dr Ambedkar Nagar to Patna Summer Special Trains List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें