Advertisment

Summer Special Intercity Train: अहमदाबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, LHB Coach से चलेंगी इंटरसिटी ट्रेनें

Ahmedabad Danapur Summer Special Intercity Train LHB Coach 2025: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद से दानापुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इंटरसिटी ट्रेनों को भी एलएचबी कोच से चलाने का फैसला लिया है।

author-image
sanjay warude
Summer Special Train

Summer Special Train

हाइलाइट्स

  • अहमदाबाद-दानापुर ट्रेन दो ओर से लगाएगी 3-3 फेरे
  • यात्रियों से लिया जाएगा ट्रेन का स्पेशल किराया
  • जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन 11 जुलाई से चलाई जाएगी
Advertisment

Ahmedabad Danapur Summer Special Intercity Train LHB Coach 2025: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद से दानापुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेगी और विशेष किराये के साथ संचालित की जाएगी। यात्रियों के लिए स्पेशल किराए पर ट्रेन 17 जून से शुरू होगी। अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे लगाएगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की यात्रा मांग को देखते हुए इंटरसिटी ट्रेनों को भी एलएचबी कोच से चलाने का फैसला लिया है, जिससे अधिक बर्थ की सुविधा उपलब्ध होगी और यात्रा अधिक आरामदायक होगी।

Advertisment

अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन संख्या 09407: अहमदाबाद से हर मंगलवार सुबह 9:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन बुधवार शाम 7 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह सेवा 17 जून 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

ट्रेन संख्या 09408: दानापुर से हर बुधवार रात 10:30 बजे रवाना होगी और शुक्रवार सुबह 6 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह सेवा 18 जून 2025 तक जारी रहेगी।

एलएचबी कोच से चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन का शेड्यूल

रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी (12189/12190)

रीवा से 11 जुलाई 2025
जबलपुर से 13 जुलाई 2025

जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी (11265/11266)

जबलपुर से 11 जुलाई 2025
अम्बिकापुर से 12 जुलाई 2025

जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी (11651/11652)

जबलपुर से 12 जुलाई 2025
सिंगरौली से 13 जुलाई 2025

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP एसडीओपी- दासी बनाकर रखना चाहता हैं पति, तहसीलदार- मैं परिवार बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं

Madhya Pradesh Damoh Tehsildar Family Dispute Case Update

Madhya Pradesh Damoh Tahsildar Family Dispute Case Update: दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा (Damoh Tahsildar Shailendra Bihari Sharma), उनकी पत्नी एसडीओपी ख्याति मिश्रा (wife SDOP Khyati Mishra) और कटनी एसपी रहे और अब पुलिस मुख्यालय में अटैच IG अभिजीत रंजन (Katni SP And IG Abhijeet Ranjan) का विवाद अब तक नहीं थमा है। इस मामले में पत्नी SDOP ख्याति मिश्रा और तहसीलदार पति शैलेंद्र शर्मा ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews indianrailways bhopalnews SummerSpecialTrain SpecialTrain AhmedabadToDanapur DanapurSpecialTrain WeeklyTrain LHBCoach IntercityTrain JabalpurTrain RewaTrain AmbikapurTrain SingrauliTrain TrainSchedule TrainUpdate2025 IndianRailwaysNews MPRailways
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें