हाइलाइट्स
समर सीजन के चलते अक्टूबर तक बदला समय
इंडिगो-अलायंस एयर की फ्लाइट में बदलाव
यात्रियों से समय को लेकर जांच करने की अपील
Jagdalpur Hyderabad Delhi Flight Time Change: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जगदलपुर में 25 मार्च से समर शेड्यूल लागू हो गया है। इसके तहत हैदराबाद और दिल्ली (Jagdalpur Hyderabad Delhi Flight Time Change) के लिए उड़ान भरने वाली अलायंस एयर और इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। नया शेड्यूल 25 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।
हैदराबाद फ्लाइट अब 3:30 बजे, दिल्ली फ्लाइट 11:30 बजे और हैदराबाद के लिए अलायंस एयर की फ्लाइट अब दोपहर 3:30 बजे उड़ान भरेगी, जबकि पहले यह समय अलग था। दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट का समय सुबह 11:30 बजे तय किया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, मौसमी बदलाव और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह समय परिवर्तन किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी उड़ान से पहले नए शेड्यूल की जांच कर लें।
टिकट बुक करने से पहले समय की पुष्टि करें
एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे फ्लाइट बुक करने से पहले एयरलाइन (Jagdalpur Hyderabad Delhi Flight Time Change) की वेबसाइट या कस्टमर केयर से समय की पुष्टि कर लें, क्योंकि कुछ और समायोजन भी हो सकते हैं। इसको लेकर पूर्व में भी यात्रियों को जानकारी प्रदान कर दी गई है। इसको लेकर सभी संबंधित प्लेटफॉर्म पर भी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
25 अक्टूबर तक रहेगा नया शेड्यूल
यह समर शेड्यूल 25 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगा, जिसके बाद विंटर शेड्यूल (Jagdalpur Hyderabad Delhi Flight Time Change) में फिर से बदलाव किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य यातायात को अधिक सुगम बनाना और विमान सेवाओं को यात्रियों की सुविधा के अनुकूल बनाए रखना है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का CG दौरा: 3 लाख हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराएंगे मोदी, बिलासपुर में 7 रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास
जगदलपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्री संख्या
पिछले कुछ महीनों में जगदलपुर हवाई अड्डे (Jagdalpur Hyderabad Delhi Flight Time Change) पर यात्री संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। नए शेड्यूल के साथ, एयरलाइंस ने उड़ानों की आवृत्ति और समय में बदलाव कर यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने का प्रयास किया है। जगदलपुर एयरपोर्ट पर लागू नए समर शेड्यूल के तहत हैदराबाद और दिल्ली की फ्लाइट्स के समय में बदलाव किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: RRB JE CBT 2 Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड ने सीबीटी 2 की तारीख का किया ऐलान, इस दिन होगी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा