/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-280-1.jpg)
भुवनेश्वर। Summer School Holiday Big Breaking जहां पर देश में भीषण गर्मी का दौर जारी है वहीं पर बड़ी खबर सामने आ रही है, ओडिशा सरकार ने चिलचिलाती गर्मी के मद्देनजर छुट्टियों को आगे बढ़ाते हुए यह घोषणा की है कि राज्य के सभी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां शुक्रवार से शुरू होंगी।
जानिए क्या आदेश किया जारी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि 21 अप्रैल से सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालय गर्मी की छुट्टी के लिए बंद रहेंगे। इसने कहा कि विद्यालयों को फिर से खोलने की तारीख जल्द ही तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर ओडिशा के विद्यालयों में मई के पहले सप्ताह में गर्मी की छुट्टियां शुरू होती हैं।
ओडिशा में 40 डिग्री के पार गया तापमान
राज्य में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और बुधवार को 11 स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मयूरभंज का बारीपदा 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। राज्य सरकार ने गर्मी के कारण 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक और फिर 19 और 20 अप्रैल को पांच दिनों के लिए विद्यालय बंद कर दिए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें