Advertisment

Summer Hill Station In India : अभी से कर लें समर वेकैशन पर घूमने का प्लान, चिलचिलाती गर्मी से दूर, मात्र 10 हजार में घूमने के बेस्ट प्लेस

Summer Hill Station In India : अभी से कर लें समर वेकैशन पर घूमने का प्लान, चिलचिलाती गर्मी से दूर, मात्र 10 हजार में घूमने के बेस्ट प्लेस summer-hill-station-in-india-plan-to-travel-on-summer-vacation-from-now-away-from-the-scorching-heat-best-places-to-visit-in-just-10-thousand-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Summer Hill Station In India : अभी से कर लें समर वेकैशन पर घूमने का प्लान, चिलचिलाती गर्मी से दूर, मात्र 10 हजार में घूमने के बेस्ट प्लेस

नई दिल्ली। summer Hill Station In India परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। Cheapest Hill Stations: इसके बाद एक महीने की स्कूल और फिर शुरू हो जाएगा गर्मियों की छुट्टियों का दौर। जी हां अगर आप भी अपने बच्चों के साथ चि​लचिलाती धूप से कहीं बाहर जाकर इन ​छुट्टियों को इंज्वाय करना चाहते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की ऐसी खूबसूरत जगहें। जहां आप गर्मियों की छुट्टियां फुल इंज्वाय कर पाएंगे। वो भी मात्र 10 हजार रुपए के बजट में।

Advertisment

मनाली - Manali , summer Hill Station In India
भारत की जगहों में सबसे पहले आता है मनाली जी हां अगर आप जून के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार मनाली जरूर होकर आना चाहिए। यहां पर आप कई ट्रेक और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। इतना ही नहीं यहां रोहतांग पास पर्यटकों के बीच आकर्षण केंद्र है। सबसे अच्छी बात ये हैं कि यहां आपको रहने के लिए सस्ते से सस्ते और महंगी से महंगी दोनों जगहें भी मिल जाएगी। इसी के साथ आप अपने बजट में स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। राफ्टिंग, स्कीइंग, कैंपिंग और कयाकिंग भी यहां पर्यटकों को खूब लुभाती है।

औली - Auli, summer Hill Station In India

मुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित औली रोमांच और प्रकृति लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है। अगर वास्तव में जून के महीने में आप 10,000 से भी कम में कहीं घूमना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। हिल स्टेशन में इसकी अपनी जगह है। यहां जाकर आपका बजट बिल्कुल नहीं गड़बड़ाएगा। घूमने की जगहों की बात करें तो यहां नंदा देवी, कामत कामेट और माना पर्वत जैसे कई पर्यटन और धार्मिक स्थल हैं, जहां पर आप सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां स्कीइंग, केबल कार राइडिंग, ट्रेकिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग यहां की मोस्ट पॉपुलर एडवेंचर एक्टिविटीज हैं।

लद्दाख - Ladakh, summer Hill Station In India

जून के गर्म महीने में अगर आप कम बजट में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको लद्दाख की सैर जरूर करना चाहिए। इस ट्रेवल डेस्टीनेशन को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यहां के नजारों को देखकर मिलने वाली खुशी को आप बयान नहीं कर सकते। यहां कई मठ होने के कारण यह सिंगल डेस्टीनेशन दुनियाभर के बाइकर्स, साइक्लिस्ट को कुछ एडवेंचर्स की पसंदीदा जगह मानी जाती है। यहां पर आकर आप माउंटेन क्लांइबिंग के साथ जीप सफारी का भी मजा ले सकते हैं।

Advertisment

कश्मीर - Kashmir, summer Hill Station In India
काश्मीर के नाम से कौन अनभिज्ञ है। यूं ही नहीं इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। अगर आप भी इसे महसूस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए। जून में चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां आकर आप हाउस बोट स्टे और शिकारा बेाटिंग का मजा भी ले सकते हैं। ये जगह सुंदर होने के साथ—साथ आपके बजट में भी है। यानि करीब 10 हजार रूपए में आप कश्मीर की यात्रा पूरी कर सकते हैं।

Budh Gochar 2023 : बुध का गोचर इनक करेगा वारे—न्यारे
Rose Day 2023 : ​शुरू हो रहे हैं दिलवालों के दिन, वैलेंटाइन वीक की शुरूआत, ये मैसेज कहेंगे आपके दिल की बात

Kashmir Ladakh Manali summer vaccation Auli hills station of india Summer Hill Station In India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें