Advertisment

Summer Glowing Skin Potato Remedy: गर्मियों में स्किन को चाहिए खास देखभाल, आलू बन सकता है आपकी खूबसूरती का राज

Summer Glowing Skin Potato Remedy: गर्मियों में सिर्फ आपकी हेल्थ को ही नहीं, बल्कि त्वचा पर भी प्रभाव डालती है, ऐसे में आलू फायदेमंद साबित हो सकता है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Summer Glowing Skin Potato Remedy

Summer Glowing Skin Potato Remedy: गर्मियों का मौसम सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि त्वचा को भी काफी प्रभावित करता है। तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से टैनिंग, पिंपल्स, रैशेज़ और डार्क सर्कल जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। जहां कुछ लोग महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, वहीं कई लोग घरेलू उपायों में भरोसा रखते हैं। अगर आप भी प्राकृतिक उपायों से ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो आलू आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Advertisment

Summer Glowing Skin Potato Remedy:  आलू से पाएं नेचुरल ग्लो

आलू में मौजूद विटामिन C, स्टार्च और एंटीऑक्सिडेंट त्वचा की गहराई से देखभाल करते हैं। इसका रस चेहरे पर लगाने से त्वचा को नमी मिलती है, डार्क स्पॉट्स कम होते हैं और रंगत में निखार आता है। ये एक नेचुरल टोनर की तरह भी काम करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • कॉटन की मदद से रस को चेहरे पर लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
  • इसे रोज़ाना इस्तेमाल किया जा सकता है।

झुर्रियों को भी करता है कम

आलू का रस एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। इसमें मौजूद स्टार्च और विटामिन B त्वचा को रिपेयर करने और उसमें कसाव लाने में मदद करते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट रखकर बारीक रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में सहायक होता है।

Advertisment

कैसे करें इस्तेमाल?

  • आलू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पैक बनाएं।
  • इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 15 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें।

दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन में असरदार

आलू का रस एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और त्वचा के दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन और टैनिंग को हल्का करने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • आलू के रस में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
Advertisment

फिर चेहरे को पानी से धो लें।

Coconut Health Benefits Summer: गर्मियों में जरूर डाइट में शामिल करें नारियल, मिलेंगे बड़े फायदे, बाल-त्वचा में आएगी चमक

Coconut Health Benefits Summer

Coconut Health Benefits Summer: गर्मियों का मौसम आते ही शरीर को खास देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में सही खानपान बहुत जरूरी होता है, जिससे शरीर गर्मी के प्रभाव से सुरक्षित रहे। ऐसे में लोग रसीले फल और हरी सब्जियां अपनी डाइट में शामिल करते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

lifestyle beauty tips beauty hacks potato for glowing skin natural glow home remedy for glowing skin beauty tips in hindi potato juice for glowing skin potato juice for skin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें