Advertisment

Black Salt Benefits: गर्मयों में सफेद नमक की बजाय डाइट में शामिल करें काला नमक, पाचन से लेकर हार्ट हेल्थ तक करेगा मदद

Black Salt Benefits: काला नमक के कई फायदे होते हैं जैसे पाचन सुधारना, मेटाबॉलिज्म बेहतर करना, हार्ट हेल्थ बेहतर करना आदि।

author-image
Vishalakshi Panthi
Summer Black Salt Benefits

Black Salt Benefits: काला नमक, जिसे अक्सर हिमालयन सॉल्ट भी कहा जाता है, सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है। इसमें सोडियम क्लोराइड के साथ-साथ आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे जरूरी मिनरल्स मौजूद होते हैं। इसके अलावा इसमें नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स भी पाए जाते हैं जो शरीर को पोषण देने और हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। आयुर्वेद में भी काले नमक के उपयोग को सेहतमंद बताया गया है।

Advertisment

काले नमक के फायदे (Black Salt Benefits)

यदि आप गर्मियों में भी अपने खाने में सफेद नमक का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे काले नमक से बदल दें। ऐसा करने मिलेंगे ये फायदे-

  1. पाचन में मददगार
    काला नमक पाचन को बेहतर बनाने में सहायक होता है। यह लिवर को बाइल जूस बनाने के लिए प्रेरित करता है और पेट में एसिड का संतुलन बनाए रखता है। इससे गैस, अपच और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं कम होती हैं।

  2. मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है
    इसमें मौजूद मिनरल्स शरीर की मेटाबॉलिक गतिविधियों को बेहतर बनाते हैं और पोषक तत्वों के अवशोषण में मदद करते हैं।

  3. वॉटर रिटेंशन घटाता है
    काला नमक प्राकृतिक रूप से मूत्रवर्धक गुणों वाला होता है, जिससे पेशाब अधिक आता है और शरीर में जमा फालतू पानी और सूजन कम होती है।

  4. स्किन के लिए फायदेमंद
    इसमें मौजूद सल्फर त्वचा को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह एक्ने और एक्जिमा जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक हो सकता है।

  5. दिल की सेहत के लिए अच्छा
    सामान्य नमक की तुलना में काले नमक में सोडियम की मात्रा कम होती है, जिससे यह हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए एक बेहतर विकल्प बनता है। यह हार्ट हेल्थ को सपोर्ट करता है।

  6. नेचुरल डिटॉक्स का काम करता है
    यह शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है और अंदरूनी सफाई में सहायक होता है।

  7. इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखता है
    यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है, जिससे मसल क्रैंप्स से राहत मिलती है और शरीर हाइड्रेटेड रहता है।

Makhana Vs Murmura: वजन घटाने में कौन है ज्यादा असरदार, मखाना या मुरमुरा, जानें दोनों के फायदे

Advertisment

Makhana Vs Murmura

Makhana Vs  Murmura: वजन बढ़ना आज के दौर में एक आम परेशानी बन चुकी है। इसके पीछे कारण भी कई हैं, जैसे असंतुलित खानपान, अत्यधिक भोजन, मानसिक तनाव, थायराइड या अन्य हार्मोनल समस्याएं, डायबिटीज, नींद की गड़बड़ी और यहां तक कि कुछ दवाएं भी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

black salt black salt benefits black salt health benefits kala namak kala namak khane ke fayde Black Salt benefits in Summer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें