Advertisment

Beetroot Benefits: गर्मियों में रोजाना करें इस चीज का सेवन, हीमोग्लोबिन बढ़ाने से लेकर ग्लोइंग स्किन तक में करता है मदद

Beetroot Health Benefits: गर्मियों में स्किन डल होना, डिहाइड्रेशन जैसी समस्या बहुत जल्दी हो जाती हैं। बीटरूट का सेवन आपकी मदद कर सकता है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Beetroot Benefits: गर्मियों में रोजाना करें इस चीज का सेवन, हीमोग्लोबिन बढ़ाने से लेकर ग्लोइंग स्किन तक में करता है मदद

Beetroot Health Benefits: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे वक्त में शरीर को ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। क्योंकि पसीना ज्यादा निकलता है, जिससे शरीर में पानी और जरूरी मिनरल्स की कमी हो जाती है। ऐसे में लोग रसीले फल तो खाते ही हैं, लेकिन कुछ सब्ज़ियां भी होती हैं जो गर्मी में बेहद फायदेमंद होती हैं। उन्हीं में से एक चुकंदर है।

Advertisment

चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जो सालभर आसानी से मिल जाती है और इसका स्वाद थोड़ा कसैला होते हुए भी सलाद, स्मूदी और जूस के रूप में काफी टेस्टी लगता है। बहुत से लोग तो रोज़ सुबह चुकंदर का जूस पीकर अपने दिन की हेल्दी शुरुआत करते हैं। आइए जानते हैं चुकंदर को गर्मी की डाइट में शामिल करने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं:

1. डिहाइड्रेशन से बचाव

[caption id="attachment_795719" align="alignnone" width="1051"]Beetroot Health Benefits Dehydration गर्मियों में चुकंदर को खाने से डिहाइड्रेशन की समस्या दूर हो सकती है।[/caption]

गर्मियों में सबसे आम समस्या होती है पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन। चुकंदर में पानी, पोटैशियम और सोडियम भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं। इससे न केवल डिहाइड्रेशन से बचाव होता है बल्कि शरीर में ताजगी भी बनी रहती है।

Advertisment

2. हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मददगार

[caption id="attachment_795722" align="alignnone" width="1043"]Beetroot Health Benefits hemoglobin चुकंदर खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ने में मदद होती है।[/caption]

चुकंदर आयरन का अच्छा स्रोत होता है। जिन लोगों को खून की कमी यानी एनीमिया की समस्या होती है, उनके लिए चुकंदर किसी दवा से कम नहीं। ये शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है। खासतौर पर महिलाओं के लिए ये काफी फायदेमंद है।

3. स्किन को बनाए चमकदार

[caption id="attachment_795724" align="alignnone" width="1042"]Beetroot Health Benefits glowing skin चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी त्वचा को चमकदार बनाते हैं।[/caption]

Advertisment

गर्मी में स्किन पर टैनिंग, रैशेज या रूखापन होना आम बात है। ऐसे में चुकंदर का सेवन स्किन के लिए भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C स्किन को अंदर से हेल्दी बनाते हैं और स्किन पर नैचुरल ग्लो लाते हैं।

4. पाचन सुधारता है

[caption id="attachment_795743" align="alignnone" width="1039"]Beetroot Health Benefits Digestive System बीटरूट को खाने से आपका पाचन बेहतर रहता है।[/caption]

चुकंदर में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, जो डाइजेशन को ठीक रखने में मदद करता है। जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है, उन्हें चुकंदर का सेवन ज़रूर करना चाहिए। ये पेट साफ रखने में मदद करता है और गैस, अपच जैसी दिक्कतों से राहत देता है।

Advertisment

5. वजन घटाने में मदद

[caption id="attachment_795744" align="alignnone" width="1034"]Beetroot Health Benefits Weight Loss चुकंदर वजन घटाने में भी काफी फायदेमंद होता है।[/caption]

अगर आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो चुकंदर आपकी डाइट में ज़रूर होना चाहिए। इसमें कैलोरी कम होती है लेकिन फाइबर और न्यूट्रिएंट्स भरपूर होते हैं। ये भूख को कंट्रोल करने में मदद करता है और पेट देर तक भरा महसूस होता है।

Ginger Health Benefits: गैस-अपच हो या त्वचा पर दाग-धब्बे, रोजाना पानी में मिलाकर पिएं ये चीज, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे

Ginger Tea Health Benefits

Beetroot Benefits Chukandar Khane Ke Fayde Beetroot for weight loss beetroot for glowing skin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें