Advertisment

सुमित्रा महाजन के पोते से मारपीट का मामला: पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस, भाजपा नेता का भतीजा है एक आरोपी

Sumitra Mahajan Grandson Assault Case; इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ करने और उनके पोते सिद्धार्थ से मारपीट करने वालों का पुलिस ने जुलूस निकाला।

author-image
Kushagra valuskar
सुमित्रा महाजन के पोते से मारपीट का मामला: पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस, भाजपा नेता का भतीजा है एक आरोपी

Indore News: इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ करने और उनके पोते सिद्धार्थ से मारपीट करने वालों का पुलिस ने जुलूस निकाला। मामले के आरोपी सौरभ करोसिया व अन्य साथियों को नेमावर रोड़ स्थित शोरूम लेकर गई। वहां उठक-बैठक लगवा कर माफी मंगवाई।

Advertisment

बीजेपी नेता का भतीजा है आरोपी अभिषेक करोसिया

बता दें आरोपी सौरभ दर्जा प्राप्त मंत्री प्रताप करोसिया का भतीजा है। पुलिस चारों आरोपियों का उनके गृह क्षेत्र राज मोहल्ला ले जाकर भी जुलूस निकालेगी। इस मामले पर बीजेपी नेता और सुमित्रा महाजन के समर्थक सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिले। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका जुलूस निकालने की मांग की।

यह भी पढ़ें:सियाराम बाबा के निधन की खबर अफवाह, स्वास्थ्य स्थिर, मेडिकल टीम कर रही मॉनिटरिंग, दूर-दूर से आश्रम मिलने पहुंचे भक्त

सीएम से मिलेंगे ताई के समर्थक

इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता से बात की। इस मामले में ताई के समर्थक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। अगर किसी का आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया तो उसके अनुसार कार्रवाई होगी।

Advertisment

बिना पैसे दिए गाड़ी ले जाने की जिद

दरअसल, नेमावर रोड पर सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद का मिड्रवेस ऑटोमोबाइल शोरूम है। यहां पर उनका सर्विस सेंटर भी है। यहां पर भाजपा नेता प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ ने अपनी कार सर्विस पर डाली थी। शुक्रवार शाम को सौरभ अपनी गाड़ी लेने के लिए आया, लेकिन मैनेजर भूषण दीक्षित से बिना पैसे दिए वाहन ले जाने की जिद करने लगा।

यह भी पढ़ें:दिलजीत दोसांझ का इंदौर में कॉन्सर्ट, जय श्री महाकाल के उद्घोष से की शुरुआत, सुनाए राहत इंदौरी का शेर

शोरूम मैनेजर से की मारपीट

मैनेजर दीक्षित ने मना किया तो आरोपियों ने गालियां दी। सौरभ के साथ उसके 7-8 दोस्त भी थे। उन्होंने मैनेजन को पीटा और शोरूम पर तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों ने सिद्धार्थ महाजन के साथ हाथापाई की। गार्ड गणेश दुबे ने रोकने की कोशिश की तो उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisment

Indore News Sumitra Mahajan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें