Advertisment

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ः आरोपी निकला BJP नेता का बेटा, CCTV में घटना कैद

Sumitra Mahajan Son Showroom: पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के फोर्ट कार शोरूम में तोड़फोड़ और मारपीट की गई। यह घटना नेमावर रोड पर स्थित शोरूम में हुई।

author-image
Aman jain
Sumitra Mahajan former Lok Sabha Speaker indore showroom BJP leader MP

Sumitra Mahajan Son Showroom

Sumitra Mahajan Son Showroom: मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक घटना घटी है। आपको बता दें यहां पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के फोर्ट कार शोरूम में तोड़फोड़ और मारपीट की गई। यह घटना नेमावर रोड पर स्थित शोरूम में हुई।

Advertisment

जहां बीजेपी नेता और राज्यमंत्री के दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया का बेटा सौरभ करोसिया, अपनी कार की सर्विसिंग के लिए पहुंचा था। घटना के बाद जब पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से बचती नजर आई।

इसी के साथ एफआईआर भी टालती रही। जब मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तब केस दर्ज हुआ।

जानें क्‍या है पूरा मामला

आरोप है कि सौरभ करोसिया ने बिना बिल चुकाए अपनी कार को शोरूम से ले जाने की कोशिश की। जब शोरूम के कर्मचारियों ने उसे रोका, तो सौरभ ने अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा।

Advertisment

इस दौरान जब सुमित्रा ताई के पोते सिद्धार्थ महाजन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया।

publive-image

यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए खुशखबरी: इस सरकारी स्कीम में मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये, जानिए कैसें करें आवेदन

CCTV कैमरों में घटना कैद

आपको बता दें शोरूम में हुई तोड़फोड़ और मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। आजाद नगर पुलिस ने सौरभ करोसिया और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रताप करोसिया ने दी जानकारी

प्रताप करोसिया ने बताया कि मेरे भतीजे सौरभ को निगम में योजना के तहत बैंक लोन के जरिए गाड़ी मिली हुई है। जो की निगम में ही अटैच है। भतीजे की गाड़ी मिलिंद महाजन के शोरूम से ही खरीदी गई है। कल जब मुझे विवाद की जानकारी मिली तो मैंने ही उन लोगों से कहा ही यह गलत हुआ है आप शिकायत दर्ज कराएं।

इसी के साथ प्रताप करोसिया ने कहा कि निगम की योजना के तहत 100 से ज्यादा गाड़ियां मिलिंद की एजेंसी से खरीद कर निगम में अटैच की गई हैं। वहीं, निगम सूत्रों की मानें तो नगर निगम में अटैच ज्यादातर गाड़ियां मिलिंद महाजन के शोरूम से ही खरीदी गई हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Diljit Dosanjh के लाइव कॉन्सर्ट पर GST की नजर: टिकट की कालाबाजारी के लग चुके आरोप, 8 दिसंबर को इंदौर में होगा कॉन्सर्ट
Diljit Dosanjh live concert GST controversy Indore MP amnदेश और दुनिया में फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का 8 दिसंबर को मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है।

आपको बता दें कि कॉन्‍सर्ट से पहले ये टैक्स विभाग की निगरानी में आ गया है। जीएसटी विभाग ने इस इवेंट के आयोजकों को पत्र लिखकर टिकट बिक्री और टैक्स से जुड़ी जानकारी मांगी है।

यह कॉन्‍सर्ट सी-21 एस्टेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सारेगामा इंडिया और रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट ने संभाली है। पढ़ें पूरी खबर...........

Sumitra Mahajan former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan son Sumitra Mahajan son indore showroom
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें