/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sumitra-Mahajan-Son-Showroom.webp)
Sumitra Mahajan Son Showroom
Sumitra Mahajan Son Showroom: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक घटना घटी है। आपको बता दें यहां पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के फोर्ट कार शोरूम में तोड़फोड़ और मारपीट की गई। यह घटना नेमावर रोड पर स्थित शोरूम में हुई।
जहां बीजेपी नेता और राज्यमंत्री के दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया का बेटा सौरभ करोसिया, अपनी कार की सर्विसिंग के लिए पहुंचा था। घटना के बाद जब पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से बचती नजर आई।
इसी के साथ एफआईआर भी टालती रही। जब मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तब केस दर्ज हुआ।
जानें क्या है पूरा मामला
आरोप है कि सौरभ करोसिया ने बिना बिल चुकाए अपनी कार को शोरूम से ले जाने की कोशिश की। जब शोरूम के कर्मचारियों ने उसे रोका, तो सौरभ ने अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा।
इस दौरान जब सुमित्रा ताई के पोते सिद्धार्थ महाजन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-18-300x169.webp)
यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए खुशखबरी: इस सरकारी स्कीम में मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये, जानिए कैसें करें आवेदन
CCTV कैमरों में घटना कैद
आपको बता दें शोरूम में हुई तोड़फोड़ और मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। आजाद नगर पुलिस ने सौरभ करोसिया और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रताप करोसिया ने दी जानकारी
प्रताप करोसिया ने बताया कि मेरे भतीजे सौरभ को निगम में योजना के तहत बैंक लोन के जरिए गाड़ी मिली हुई है। जो की निगम में ही अटैच है। भतीजे की गाड़ी मिलिंद महाजन के शोरूम से ही खरीदी गई है। कल जब मुझे विवाद की जानकारी मिली तो मैंने ही उन लोगों से कहा ही यह गलत हुआ है आप शिकायत दर्ज कराएं।
इसी के साथ प्रताप करोसिया ने कहा कि निगम की योजना के तहत 100 से ज्यादा गाड़ियां मिलिंद की एजेंसी से खरीद कर निगम में अटैच की गई हैं। वहीं, निगम सूत्रों की मानें तो नगर निगम में अटैच ज्यादातर गाड़ियां मिलिंद महाजन के शोरूम से ही खरीदी गई हैं।
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
देश और दुनिया में फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का 8 दिसंबर को मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है।
चैनल से जुड़ें