Advertisment

Sumbul khan and fahman khan Relationship: आखिर कैसे टूटा आर्यन-इमली का रिश्ता, एक्टर ने बताई इसकी वजह

सुंबुल तौकीर खान का नाम जहां पर उनके को स्टार आर्यन याने फहमान खान के साथ जहां पर जुड़ा वहीं पर शो में उनकी कैमेस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया वहीं पर इन दिनों दोनों का रवैया खफा-खफा लग रहा है।

author-image
Bansal News
Sumbul khan and fahman khan Relationship: आखिर कैसे टूटा आर्यन-इमली का रिश्ता, एक्टर ने बताई इसकी वजह

Sumbul khan and fahman khan Relationship: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो इमली से चर्चा में आई सुंबुल तौकीर खान का नाम जहां पर उनके को स्टार आर्यन याने फहमान खान के साथ जहां पर जुड़ा वहीं पर शो में उनकी कैमेस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया वहीं पर इन दिनों दोनों का रवैया खफा-खफा लग रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- Odisha CHSE 12th Result 2023: ओडिशा बोर्ड ने इन संकायों के नतीजे किए घोषित, जाने कितना रहा पास प्रतिशत

एक्टर फहमान ने इंटव्यू में किया खुलासा 

यहां पर इंटरव्यू के दौरान एक्टर फहमान ने खुलासा करते हुए बताया कि, उनके और सुंबुल तौकीर के बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद से कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसकी वजह का भी खुलासा किया है। इसमें कहा कि, बात तब शुरु हुई जब सुंबुल बिग बॉस 16 के घर से बाहर आई और उन्होंने फोन पर फहमान को बताया कि उसे लगा उसने पूरी तरह सपोर्ट नहीं किया है. हालांकि पूरी बात सुलझाने की कोशिश की थीक्टर ने खुलासा किया कि वह उनके घर नहीं गए क्योंकि एक्ट्रेस के पिता उन्हें वहां नहीं चाहते थे और अटकलों को शांत रखने के लिए फैंस से झूठ बोला।

ये खबर भी पढ़ें- Meenakshi Lekhi Video Viral: पहलवानों को लेकर पूछे सवाल पर कैसे सरपट भागी मंत्री लेखी, सामने आया वीडियो

Advertisment

गाने को लेकर नाराज हुए थे सुंबुल के पिता

आपको बताते चले कि, एक्ट्रेस के पिता शुरू में नाराज हो गए थे क्योंकि किसी ने उनके पहले गाने का एक हिस्सा पोस्ट किया था, जिसे लेकर वह असहज और नाराज थे. वहीं दोनों साथ में दो म्यूजिक वीडियो करने वाले थे, लेकिन सुम्बुल ने कहा कि वह ताबिश पाशा का गाना नहीं करेंगी क्योंकि उनके पिता तौकीर खान अभी भी उनसे नाराज थे।

रिश्ते सुलझाने की कोशिश की- फहमान

यहां पर आगे फहमान ने खुलासा किया कि वास्तव में तौकीर खान से बात करने और चीजों को सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन उनके पिता नहीं माने. इसी के चलते फहमान ने म्यूजिक वीडियो करने से इनकार कर दिया. बातें ना हो पाने के कारण दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गईं. फहमान के अनुसार उन्होंने चीजों को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन सुम्बुल की ओर से कोई रिएक्शन नहीं मिला।

tv news tv actor tv News in Hindi imlie arylie Fahman Khan Fahman Khan sumbul fahman sumbul sumbul khan fathar sumbul touqeer khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें