Advertisment

Summer Special Train: यात्रियों के लिए सुविधा, सुलतानपुर से मुंबई के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

Summer Special Train: भारतीय रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। अब रेलवे ने सुलतानपुर से मुंबई के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

author-image
Vikram Jain
Summer Special Train: यात्रियों के लिए सुविधा, सुलतानपुर से मुंबई के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

हाइलाइट्स

  • सुलतानपुर और मुंबई के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेन 5 मई से
  • ट्रेन में शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच, 16 ट्रिप चलेगी
  • बीना, रानी कमलापति और इटारसी से होकर गुजरेगी ट्रेन
Advertisment

Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने देशभर में कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। रेल प्रशासन ने अब सुलतानपुर से मुंबई के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैलसा लिया है। रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाई है।

सुल्तानपुर से मुंबई के बीच समर स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने गर्मी के सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से
सुलतानपुर जंक्शन से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला है। यह वीकली समर स्पेशल ट्रेन 5 मई से 24 जून 2025 तक चलेगी और कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन गर्मी में यात्रियों को भीड़ और असुविधा से राहत देने के लिए चलाई है। यात्रियों के लिए यह सेवा सुविधाजनक यात्रा का विकल्प देगी।

बीना, इटारसी से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन ने सुलतानपुर-एलटीटी-सुलतानपुर रूट पर कुल 16 ट्रिप (8-8 अप व डाउन) ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह वीकली ट्रेन विशेष किराए पर उपलब्ध रहेगी और इसमें शयनयान (Sleeper) और सामान्य (General) श्रेणी के कोच होंगे। इस ट्रेन से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और यूपी के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के बीना, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी। जानें स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

Advertisment

समर स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइमिंग

  • गाड़ी संख्या 04212 सुलतानपुर- एलटीटी वीकली स्पेशल ट्रेन
  • 5 मई से 23 जून 2025 तक हर सोमवार, कुल 8 ट्रिप
  • प्रस्थान: सुलतानपुर से हर सोमवार सुबह 4 बजे
  • स्टॉपेज- बीना (17:30), रानी कमलापति (20:00), इटारसी (22:20)
  • आगमन: अगले दिन मंगलवार दोपहर 14:00 बजे एलटीटी स्टेशन (मुंबई)

डाउन ट्रेन का शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 04211 एलटीटी- सुलतानपुर वीकली स्पेशल ट्रेन
  • 6 मई से 24 जून 2025 तक हर मंगलवार, कुल 8 ट्रिप
  • प्रस्थान: एलटीटी (मुंबई) से हर मंगलवार शाम 16:35 बजे
  • स्टॉपेज- इटारसी (06:00), रानी कमलापति (07:45), बीना (10:50)
  • आगमन: बुधवार रात 23:00 बजे सुलतानपुर

स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज

यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति (भोपाल), इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे जैसे जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव लेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... Summer Special Train: गर्मी में सफर होगा आसान, MP से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इसमें 20 जनरल कोच, जानें शेड्यूल

रेलवे ने यात्रियों से की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे स्टेशनों, रेल मदद 139 या IRCTC की वेबसाइट से संपर्क करें।

WAVES 2025: आकर्षण का केंद्र बना ‘अतुलनीय मध्य प्रदेश’ पवेलियन, समिट में संस्कृति, धरोहर और पर्यटन की अनूठी झलक

Advertisment

publive-image

WAVES 2025: वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में एमपी टूरिज्म का ‘अतुलनीय मध्य प्रदेश’ पवेलियन, प्रदेश के पर्यटन स्थलों और संस्कृति के अनूठे और रोचक प्रस्तुतीकरण के कारण आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह पवेलियन नवीनतम डिजिटल तकनीकों से लैस है। आगंतुक यहां टच-इनेबल्ड इंटरेक्टिव मैप्स के माध्यम से प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही एलसीडी स्क्रीन पर चल रहे खूबसूरत वीडियो और टीवीसी लोगों को प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की ओर खींच रहे हैं।इस खबर को पूरा पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal Railway News indian railway irctc special train Rani Kamlapati Station summer special train Sultanpur to Mumbai Train Weekly Train LTT Summer Train Sultanpur LTT Weekly Train Bina Railway News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें