हाइलाइट्स
-
सुकमा तेंदूपत्ता बाेनस घोटाले में चार्जशीट पेश
-
EOW ने 4500 पेज की चार्जशीट 14 कर्मचारी आरोपी
-
मामले में 7 करोड़ रुपए की घोटाले का अनुमान
CG Tendupatta Bonus Scam: छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ता बोनस घोटाने में मंगलवार, 15 जुलाई को EOW ने 4500 पेज की चार्ज शीट कोर्ट में पेश की। EOW ने इस मामले में निलंबित डीएफओ अशोक कुमार पटेल समेत 14 अन्य अधिकारी-कर्मचारियों का आरोपी बनाया है। इस मामले में 7 करोड़ रुपए की आर्थिक अनियमितता हुई है। इसमें अब तक 8 समितियों में 3.92 करोड़ रुपए से अधिक के गबन की पुष्टि हुई है।
फर्जी दस्तावेजों से की धोखाधड़ी
आरोप है कि DFO अशोक कुमार पटेल ने अन्य वन अफसरों और 17 प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के प्रबंधकों के साथ मिलकर गबन किया। इन अफसरों ने कूटरचित दस्तावेजों के द्वारा घोटाले को अंजाम दिया। इस मामले में गोलापल्ली, मरईगुड़ा, किस्टाराम, चिंतलनार, भेज्जी, जगरगुंडा, पोलमपल्ली जैसे घोर नक्सल प्रभावित, आदिवासी बहुल और दुर्गम इलाके की जांच में गड़बड़ी मिली है।
EOW की जांच में ग्रामीणों ने बोनस स्कीम की जानकारी नहीं मिलने की बात कही है। जिससे पता चला कि बोनस की राशि वास्तव में संग्राहकों तक पहुंची ही नहीं थी।
नक्सल क्षेत्रों में फर्जी दस्तावेजों से की धोखाधड़ी
आरोप है कि DFO अशोक कुमार पटेल ने अन्य वन अफसरों और 17 प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के प्रबंधकों के साथ मिलकर गबन किया। इन अफसरों ने कूटरचित दस्तावेजों के द्वारा घोटाले को अंजाम दिया। इस मामले में गोलापल्ली, मरईगुड़ा, किस्टाराम, चिंतलनार, भेज्जी, जगरगुंडा, पोलमपल्ली जैसे घोर नक्सल प्रभावित, आदिवासी बहुल और दुर्गम इलाके की जांच में गड़बड़ी मिली है।
EOW की जांच में ग्रामीणों ने बोनस स्कीम की जानकारी नहीं मिलने की बात कही है। जिससे पता चला कि बोनस की राशि वास्तव में संग्राहकों तक पहुंची ही नहीं थी।
चार्जशीट में इन 14 लोगों को बनाया आरोपी
वन विभाग के 4 अधिकारी
- अशोक कुमार पटेल (DFO)
- चैतूराम बघेल
- दिवनाथ भारद्वाज
- मनीष कुमार बारसे
- पोड़ियामी इडिमा (हिडमा)
समिति प्रबंधक के 9 अधिकारी-कर्मचारी
- पायम सत्यनारायण उर्फ शत्रु
- मोहम्मद शरीफ
- सी.एच. रमना (चिट्टूरी)
- सुनील नुप्पो
- रवि कुमार (गुप्ता)
- आंयतू कोरसा
- मनोज कयासी
- राजशेखर पुराणिक उर्फ राजू
- बी. संजय रेड्डी
ये भी पढ़ें: CG CBI Raid: NMC ने नवा रायपुर के रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में नए सत्र के एडमिशन किए बैन
अभी 9 समितियों जांच बाकी में
EOW के मुताबिक अभी तक 17 में से केवल 8 समितियों की जांच पूरी हुई है। बाकी 9 समितियों के दस्तावेजों और ग्रामीण साक्ष्यों की जांच प्रक्रिया चल रही है। अनुमान है कि आगे की जांच में आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG News: नशे में धुत प्रधानपाठक पहुंचा स्कूल, BEO की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा, DEO बोले- मुझे नहीं दी जानकारी
CG News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक शिक्षक के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। इस प्रधानपाठक के स्कूल पहुंचते ही उनके नशे में होने की सूचना बीईओ ने पुलिस को दी। पुलिस ने प्रधानपाठक को नशे की हालत में पकड़ा और उनका मेडिकल कराया। मामला जिले के देवरी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…