Advertisment

Sukma: बिजली से रौशन पोलमपाड गांव, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

author-image
Bansal news
Sukma: बिजली से रौशन पोलमपाड गांव, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

छत्तीसगढ़ का सुकमा अब अंधेरे से उजाले की ओर उड़ान भरने लगा है... जिले का पोलमपाड़ गांव 4 दशक बाद बिजली से रौशन हुआ... नक्सलियों ने इस गांव को अंधेरे में डुबो दिया था... लेकिन CRPF का कैंप खुलने के बाद गांव और ग्रामीणों के जीवन में उजाला लौटा... गांव में बिजली आने के बाद ग्रामीणों में भी उत्साह का माहौल है... सुकमा एसपी किरण चौहान ने कहा कि, बिजली आने के बाद बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत नहीं होगी... साथ ही गांव में विकास के द्वार खुलेंगे...यहां जल्द ही सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें