राजनांदगांव से प्रमोद शेन्डे की रिपोर्ट। CG Sukma News: सुकमा के एक हॉस्टल की पहली क्लास की छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले के तीसरे दिन भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मानव मंदिर चौक पर सीएम भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन करने का प्रयास किया।
तीन दिन पहले का है मामला
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक 6 साल की आदिवासी छात्रा के साथ तीन दिन पहले दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया था, लेकिन इस मामले में आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसी मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन का प्रयास किया।
पुलिस और महिला सदस्यों में झूमाझटकी
शहर के मानव मंदिर चौक पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था के चलते भाजपा महिला मोर्चा का पुतला दहन विफल रहा। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और महिला मोर्चा के सदस्यों के बीच झूमाझटकी भी देखने को मिली।
नेता एक-दूसरे पर कस रहे तंज
इधर, घटना के बाद से नेता एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने इस घटना के बाद कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में अब बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के विधानसभा क्षेत्र में हुए इस दुर्व्यवहार मामले में अब भी अज्ञात आरोपी फरार है। छात्रावास की सुरक्षा पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं।
अधीक्षिका और सहायक अधीक्षिका निलंबित
हालांकि, इस मामले में प्रशासन ने छात्रावास की अधीक्षिका और सहायक अधीक्षिका पर कार्रवाई करते हुए पहले ही निलंबित कर दिया है। वहीं आबकारी मंत्री और क्षेत्र से विधायक कवासी लखमा का कहना है कि जिले के SP और कलेक्टर से बात की गई है। जल्द आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Gaurella Pendra Marwahi News: एक माह बाद भी नहीं बदले चावल भंडारण के हालात, यह है स्थिति
ISRO: पीएसएलवी-सी56 के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू, इसरो के नाम दर्ज होगी यह खास उपलब्धि
Places to Visit in Bhopal: ये हैं भोपाल के 5 टूरिस्ट स्पॉट, इस वीकेंड बनाएं घूमने का प्लान
CG Sukma News, RAPE Case, Chhattisgarh Rape Case