Advertisment

सुकमा में जादू-टोने के शक में हत्‍या: हेड-कॉन्स्टेबल समेत पूरे परिवार की ली जान, गांव वालों ने दम निकलने तक पीटा

Sukma CG News: सुकमा में जादू-टोने के शक में हत्‍या: हेड-कॉन्स्टेबल समेत पूरे परिवार की ली जान, गांव वालों ने दम निकलने तक पीटा

author-image
Harsh Verma
Sukma CG News

Sukma CG News: सुकमा में हेड-कॉन्स्‍टेबल समेत पूरे परिवार को जादू-टोने के शक में मार दिया गया। गांव वालों ने परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के नजदीक इटकल गांव की है। इस गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों को शक था कि इन लोगों ने इनके परिवार के ऊपर जादू-टोना किया है।

villagers beat five people to death on suspicion of witchcraft In Sukma

यह भी पढ़ें: कवर्धा में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का बवाल: आरोपी की हत्या की, SP को बंधक बनाने की कोशिश की, 40 हिरासत में

3 महिलाओं समेत 5 लोगों की हत्‍या

आरोपी अपने नुकसान की वजह से परेशान चल रहे थे। फिर आरोपी रविवार के दिन 5 लोगों के साथ उन के घर में ही घुस गए और बेरहमी से लाठी-डंडों पीट-पीट कर 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की हत्‍या कर दी।

Advertisment
पुलिस ने आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद कुछ लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने गांव में ही पहुंच कर आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस वालों का कहना है जांच के बाद ही पूरी जानकारी देंगे।

chhattisgarh, sukma- India TV Hindi

मृतकों के नाम मौसम कन्ना (60), मौसम बुच्चा (34), मौसम बिरी, मौसम अरजो (32), करका लच्छी (43) बताए जा रहे हैं। तो वहीं पुलिस ने हत्या के आरोप में सवलम कन्ना (21), सवलम लच्छा, कारम सत्यम (35), कुंजाम मुकेश (28), पोड़ियाम एंका को गिरफ्तार किया है।

टोनही बोलने पर ही इतने साल की सजा

आपको बता दें कि इस तरह के केस में सुनवाई में काफी समय लगता है ये केस फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलते है ऐसे केस अधिनियम 2005 में आते हैं सिर्फ टोनही बोलने पर 3 से 5 साल की सजा का प्रावधान है, हालांकि इस तरह के केस में न्‍याय मिलने सालों बीत जाते हैं। यह जानकारी डॉ दिनेश मिश्र ने दी जो कि अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्‍यक्ष है।

Advertisment
बलौदाबाजार में भी जादू-टोने के शक में 4 की हत्या

ऐसा ही एक मामला 4 दिन पहले बलौदाबाजार से भी आया था। जहां जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के 4 लोगों की हथौड़े से पीटकर हत्‍या कर दी गई थी। मरने वालों में दो भाई, दो बहनें और एक साल का एक बच्‍चा भी शामिल था। गुरुवार की रात को चारों के शव एक घर में ही मिले थे। पुलिस ने गांव के 5 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे उज्जैन: MP के सीएम डॉ. मोहन यादव के पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

Advertisment
चैनल से जुड़ें