Sukma Bike Rally: पोलावरम बांध को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नियत पर उठाए सीपीआई ने सवाल। और इसीलिए पोलावरम बांध के विरोध मे सीपीआई की बाइक यात्रा पहुंची कोंटा।
सुकमा से कोटा तक निकली बाइक रैली
सुकमा के मिनी स्टेडियम से बाइक रैली की शुरुआत हुई, इसमें 500 से ज्यादा बाइक यात्री हुए शामिल। सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम कर रहे बाइक यात्रा की अगुवाई। कोंटा बस स्टेण्ड मे सभा मे तब्दील होगी। सीपीआई ने जिला मुख्यालय सुकमा से पांच सौ के आसपास बाइक रैली के साथ कोंटा पहुंच सभा को संबोधित किया।
मामला क्या था?
CPI के ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन ऑल इंडिया युथ फेडरेशन एवम अखिल भारतीय अदिवासी महासभा, अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी सहित सुकमा जिले के सभी ब्लॉको के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस व भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अनेक आरोप लगाए। कोंटा नगर वासियों एवं डूबान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांव के ग्रामीणों के साथ अवहेलना का आरोप लगाते हुए विस्थापन को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जाने की बात कही।
बांध के पानी से परेशान थे लोग
उन्होंने कहा प्रतिवर्ष कोंटा एवं डूबान क्षेत्र के अनेक गांवों के लोग पोलावरम बांध एवं गोदावरी के बैक वाटर से परेशान रहते हैं यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त रहता है। पूर्व की भाजपा सरकार ने तो कुछ नहीं किया उसके साथ ही साथ कांग्रेस सरकार बनने के बाद यहां के विधायक कैबिनेट में मंत्री कवासी लखमा ने भी डुबान इलाके के लिए अब तक कुछ नहीं कर पाएं ।
मनीष कुंजाम ने कहा कोंटा सहित डूबान में आने वाले परिवारों के साथ हर लड़ाई लड़ने सीपीआई हमेशा उनके साथ है। वहीं सीपीआई के इस विशाल बाइक रैली को पोलावरम मुद्दे के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: शराब पर बहकती सियासत, कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी
Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?
Meri Mati Mera Desh: ‘अमृत कलश यात्रा’ का शुभारंभ, हर क्षेत्र में प्रगति करेगा भारत-शाह
Amit Shah: आज रात 9 बजे रायपुर पहुचेंगे अमित शाह, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी
Global India AI 2023: भारत अक्टूबर में पहले ‘ग्लोबल इंडिया एआई 2023’ सम्मेलन की मेजबानी करेगा
sukma, sukma bike rally, polavaram dam, cpi, congress, manish kunjam