Advertisment

सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता: झीरम घाटी हमले का मास्टरमाइंड जगदीश ढेर, 16 माओवादी भी मारे गए

CG Sukma Naxal Encounter: सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता, झीरम घाटी हमले का खूंखार माओवादी ढेर, जवानों ने 16 माओवादियों को मार गिराया

author-image
Harsh Verma
CG Sukma Naxal Encounter

हाइलाइट्स

  • सुकमा के गोगंडा पहाड़ी में नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़
  •  सीआरपीएफ जवानों ने 16 माओवादियों को मार गिराया
  • मुठभेड़ में दो जवान भी हुए घायल
Advertisment

CG Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी (DRG) और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम ने केरलापाल थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

मारे गए नक्सलियों में झीरम घाटी हमले का कुख्यात नक्सली नेता जगदीश उर्फ़ बुधरा भी शामिल है। वह दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और उस पर 25 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, वह 2023 में सुकमा के अरणपुर हमले में भी शामिल था।

यह भी पढ़ें: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता: जवानों ने 16 माओवादियों को मार गिराया, दो जवान घायल

Advertisment

बरामद हुए हथियार और सामग्री

[caption id="" align="alignnone" width="561"]publive-image झीरम घाटी हमले का कुख्यात नक्सली नेता जगदीश उर्फ़ बुधरा मारा गया[/caption]

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने AK-47, SLR, इंसास राइफल (INSAS Rifle), .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इससे यह स्पष्ट होता है कि मारे गए नक्सली बड़े कैडर के थे।

जवानों का कैंप में स्वागत

मुठभेड़ के बाद जब जवान नक्सलियों के शव लेकर कैंप लौटे, तो नक्सल ऑपरेशन स्पेशलिस्ट DIG कमल लोचन ने उनका मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने जवानों की बहादुरी की प्रशंसा की और इसे नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

Advertisment

बस्तर IG का बयान

Chhattisgarh Naxal Attack : बस्तर IG का दावा- नक्सली मुठभेड़ में 6 से ज्यादा नक्सली ढेर, तीन जवान भी बलिदान

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर संयुक्त टीम को अभियान पर भेजा गया था। 29 मार्च की रात से जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली मारे गए।

मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। घायल जवानों की हालत स्थिर है और उनके इलाज की उचित व्यवस्था की गई है।

नक्सलियों पर बढ़ रहा दबाव

Chhattisgarh sukma police and security agencies encounter 16 Naxalies today 133 killed in 2025 | Chhattisgarh: मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का प्लान, आज 16 ढेर, इस साल 133 को सुरक्षाबलों ने ...

सुरक्षाबलों के लगातार अभियानों से नक्सलियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। यह अभियान नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रेलयात्री ध्यान दें: 66 दिनों तक ये 6 ट्रेनें रद्द, इन दो राज्यों में सफर करने वाले यात्री होंगे परेशान

naxal encounter CG Sukma Naxalites
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें