Sukesh Chandrasekhar Letter Viral: सुकेश ने जैकलीन के लिए लिखा प्यार भरा खत ! कहा- बेबी हमेशा मुस्कुराती रहो.

Sukesh Chandrasekhar Letter Viral: सुकेश ने जैकलीन के लिए लिखा प्यार भरा खत ! कहा- बेबी हमेशा मुस्कुराती रहो.

Sukesh Chandrasekhar Letter Viral: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को होली के मौके पर प्यार भरा खत लिखा है। जिसमें मीडिया फ्रेंड्स को भी बधाई दी है।

 

सुकेश ने पत्र में क्या लिखा 

आपको बताते चलें कि, सुकेश ने जैकलीन के लिए पत्र में लिखा कि,  बेबी गर्ल तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जाउंगा। मैं तुम्हें प्यार करता हूं बेबी, मुस्कुराती रहो। तुम अच्छी तरह जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या और कितना मायने रखती हो। लव यू माई प्रिंसेज। मेरी बी, मेरी बोम्मा, मेरी प्यार, मेरी जैकी- मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं।

Image

एडवोकेट के जरिए भेजा पत्र

आपको बताते चलें कि ये लेटर सुकेश ने अपने एडवोकेट के माध्यम से भेजा है। जिसमें उसने मंडोली जेल का एड्रेस लिखा है। जिसमें जैकलीन के अलावा परिवार, समर्थकों, दोस्तों, हेटर्स, दुश्मनों और अपनी लीगल टीम को होली की शुभकामनाएं दीं। कहा कि, मैं सबसे शानदार, अमेजिंग और ब्यूटीफुल इंसान जैकलीन को होली की शुभकामनाएं देता हूं। रंगों के इस त्योहार पर मैं वादा करता हूं कि जो रंग फीके पड़ गए हैं या गायब हो गए हैं, वे 100 गुना होकर तुम्हारे पास वापस आएंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password