Advertisment

Sukesh Chandrasekhar Donation: जेल में बंद कैदियों के लिए सुकेश की पहल ! 5 करोड़ रूपए दान देने की कही बात

आज बुधवार को जेल के डायरेक्टर जनरल को एक चिट्‌ठी लिखी है। जिसमे उसने अपने जन्मदिन 25 मार्च के मौके पर कैदियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देने की परमिशन पेशकश की है।

author-image
Bansal News
Sukesh Chandrasekhar Donation: जेल में बंद कैदियों के लिए सुकेश की पहल ! 5 करोड़ रूपए दान देने की कही बात

नई दिल्ली। Sukesh Chandrasekhar Donation इन दिनों दिल्ली की मंडोली जेल में महाठग में गिना जाने वाला ठग सुकेश चंद्रशेखर बंद है तो वही पर लग्जरी सामने मिलने के बाद सुकेश का परोपकारी चेहरा सामने आया है जिसमें आज बुधवार को जेल के डायरेक्टर जनरल को एक चिट्‌ठी लिखी है। जिसमे उसने अपने जन्मदिन 25 मार्च के मौके पर कैदियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देने की परमिशन पेशकश की है।

Advertisment

जानिए सुकेश ने पत्र में क्या लिखा

यहां पर सुकेश ने जेल को लिखे पत्र में कहा कि,

  • मैं अपनों से दूर हूं। एक इंसान के तौर पर, अच्छे इरादे के साथ मैं अनुरोध करता हूं कि कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करें। मुझे बहुत खुशी होगी अगर 25 मार्च को इसे एक्सेप्ट करते हैं। क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन है, और ये मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा।
  • ज्यूडिशियरी निस्संदेह इस मामले में कई कोशिश कर रही हैं, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे के विचाराधीन कैदियों पर किसी ने गौर नहीं किया न ही उनके लिए ऐसी कोई पहल हुई है।
  • जेल में रहते हुए मैंने कई परिवारों को बिखरते देखा है क्योंकि उनके अपने कई साल से कैद हैं। इसलिए मैं यह छोटी सी पहल करना चाहता हूं और अपनी निजी कमाई से एक छोटा सा हिस्सा दान करना चाहता हूं।

conman sukesh chandrasekhar Sukesh Chandrasekhar jacqueline fernandez sukesh chandrasekhar jacqueline fernandez sukesh chandrashekhar sukesh chandrashekhar conman sukesh chandrashekhar Sukesh Chandrashekhar news sukesh chandrasekhar conman sukesh chandrasekhar latest news sukesh chandrasekhar letter sukesh chandrasekhar letter to lg sukesh chandrasekhar news sukesh chandrashekhar case sukesh chandrasekhar in tihar jail who is sukesh chandrasekhar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें