Advertisment

Suji-Poha Recipe for Kids: सूजी-पोहा से तैयार करें टेस्टी स्नेक, बच्चों के लंच बॉक्स के लिए तैयार होगा झटपट नाश्ता

Suji-Poha Recipe for Kids: सूजी-पोहा से तैयार करें टेस्टी स्नेक, बच्चों के लंच बॉक्स के लिए तैयार होगा झटपट नाश्ता

author-image
Preeti Dwivedi
Suji-Poha Recipe for Kids Lunch Box

Suji-Poha Recipe for Kids Lunch Box

Suji-Poha Recipe for Kids Lunch Box:  एक मां के लिए सबसे बड़ी समस्या है उनके बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी खाना बनाना। ऐसे में यदि आप भी इसी प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो चलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं सूजी और पोहा से तैयार होने वाला टेस्टी स्नेक(poha suji se banne wala tasty nasta) । तो चलिए बिना देरी करे आप नोट कर लें सूजी और पोहा से झटपट बनने वाला स्नेक।

Advertisment

सूजी पोहा का नाश्ता बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

एक कप पोहा

एक चौथाई कप सूजी

एक चौथाई कप दही

एक कप पानी

तलने के लिए तेल

तड़का के लिए राई

धनिया पत्ती

नमक स्वाद अनुसार

publive-image

पोहा सूजी का नाश्ता बनाने की विधि

1: सबसे पहले पोहे को पानी में भुलाकर अच्छी तरह से धो लें।

2: इसके बाद इसका एक्स्ट्रा पानी निकालकर बाकी बचे पानी में पोहे को 10 मिनट के लिए गलाकर रखें।

3: इसके बाद इसमें 1 चौथाई कप सूजी मिलाएं।

4: इसके बाद इसमें दही मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।

5:बेटर के थिक लगने पर इसमें थोड़ा पानी डालकर मिलाएं।

6: इसके बाद इस बेटर को 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

publive-image

स्टीमर तैयार करें
अब एक स्टीमर तैयार करें।

इसके लिए एक स्टीमर में या फिर कढ़ाई में पानी भरकर उस पर एक जाली रखें।

जाली पर एक ब्रश की सहायता से तेल लगा कर ग्रीसिंग करें।

इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए गर्म करने के लिए रख दें।

अब बेटर में धनिया पत्ती, नमक और जीरा मिलाकर हल्के हाथ से मिक्स कर लें।

publive-image

इसके बाद इस मिक्सर से छोटी-छोटी गोलियां बनाकर इसे स्टीमर पर रखें।

स्टीमर में तैयार टिकिया को 10 से 15 मिनट के लिए स्टीम करने के लिए छोड़ दें।

इडली पक जाने पर उन्हें निकालकर ठंडा कर लें।

नाश्ते का तड़का

तैयार इडली को तलने के लिए एक कढ़ाई में तेल गर्मी करें।

उसमें राई, मीठी नीम डालकर इडली को फ्राई करें। इसके बाद इसमें धनिया पत्ती डालकर चटनी के साथ सर्व करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Rashifal 26 Aug-1 Sep: वृष, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर के लिए खुशियां लेकर आएगा नया सप्ताह, क्या कह रहे हैं आपके तारे

Mangal Gochar 2024: 26 अगस्त से धनु-मीन पर मेहरबान होंगे मंगल, मिल सकती है गुड न्यूज, क्या कहती है आपकी राशि

Katori Chat Recipe for Kids: बेसन-चावल से कम तेल में झटपट बनाएं इंस्टेंट टेस्टी कटोरी चाट, नखरे करने वाले बच्चों को भी आएगा पसंद

Advertisment

Halshashthi 2024 Date: हलषष्ठी व्रत की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें क्या है स​ही तिथि

Life style poha-suji recipe for kids lunch box kids lunch box recipe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें