Advertisment

CG NEWS: जशपुर का सूटकेस मर्डर केस, हथौड़ी से पति की हत्या,लाश सूटकेस में डाली, ट्रेन से भागी बीवी!

author-image
Bansal news
CG NEWS: जशपुर का सूटकेस मर्डर केस, हथौड़ी से पति की हत्या,लाश सूटकेस में डाली, ट्रेन से भागी बीवी!

ये वारदात है छत्तीसगढ़ के जशपुर की,,,,जहां दुलदुला इलाके के भींजपुर गांव में पति-पत्नी के झगड़े ने ऐसा खौफनाक मोड़ लिया.... जिसके बाद रातोंरात एक घर पूरी तरह उजड़ गया.... 7 नवंबर की रात मामूली विवाद के बाद.... बीवी ने गुस्से में आकर... हथौड़े से अपने पति संतोष भगत की बेरहमी से हत्या कर दी.... वारदात को छिपाने के लिए उसने शव को कंबल में लपेटा, फिर उसे एक बड़े ट्रॉली सूटकेस में ठूंस दिया... अगले ही दिन महिला ने अपनी मंझली बेटी को फोन पर सच्चाई बताई और ट्रेन से फरार हो गई, जैसे किसी फिल्मी कहानी में कातिल अपने अपराध से दूर भाग रहा हो.... लेकिन अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, पुलिस की नज़रों से बच नहीं सकता... जशपुर पुलिस ने जब लोकेशन ट्रेस की तो महिला की लाकेशन पता चली.. आरोपी महिला छत्तीसगढ़ छोड़कर महाराष्ट्र की ओर भाग रही थी.... रायपुर जीआरपी ने सूचना नासिक आरपीएफ को दी और मनमाड़ रेलवे स्टेशन पर आरोपी महिला को दबोच लिया गया.... पूछताछ में उसने सब कुछ कबूल किया—हत्या, सूटकेस में लाश, और भागने की पूरी कहानी... अब जशपुर पुलिस लाने की तैयारी कर रही है.... जिसके बाद इस सनसनीखेज ‘सूटकेस मर्डर केस’की परतें एक-एक कर खुलेंगी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें