Advertisment

Suhani Bhatnagar Dies: बबिता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी का निधन, फैन्स को लगा शॉक

Suhani Bhatnagar Dies: दंगल फिल्म में भारतीय रेसलर बबिता फोगाट का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है.

author-image
Manya Jain
Suhani Bhatnagar Dies: बबिता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी का निधन, फैन्स को लगा शॉक

Suhani Bhatnagar Dies: दंगल फिल्म में भारतीय रेसलर बबिता फोगाट का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है.

Advertisment

बता दें सुहानी भटनागर ने अमीर खान की फिल्म दंगल में बबिता फोगाट की छोटी बहन का किरदार निभाया था.

बताया जा रहा है कि मात्र 19 साल की उम्र में दवाई से रिएक्शन होने के कारण सुहानी ने दुनिया से अलविदा कह दिया है.

निधन से सुहानी के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.

   शरीर में फ्लूइड जमने से निधन 

जानकारी के मुताबिक सुहानी भटनागर का कुछ सामय पहले एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें सुहानी का पैर फ्रैक्चर हो गया था.

Advertisment

फ्रैक्चर के इलाज के दौरान सुहानी ने जो दवाइयां ली उनके कारण सुहानी के शरीर में इन्फेक्शन फैलने लगा.

संबंधित खबर:

Entertainment Top 10 News 14 Feb: सिद्धार्थ ने फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज, बाफ्टा अवॉर्ड्स में प्रजेंटर बनेंगी दीपिका

इस इन्फेक्शन से सुहानी के शरीर में फ्लूइड जमने लगा. फ्लूइड जमने की शिकायत के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

Advertisment

बताया जा रहा है कि सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर होगा.

   दंगल में निभाया था रोल 

2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल में सुहानी भटनागर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. इस फिल्म में सुहानी ने रेसलर गीता फोगाट की छोटी बहन बाबिता फोगाट का किरदार निभाया था.

दंगल में अभिनय के बाद उनकी एक्टिंग को लेकर काफी तारीफ भी हुई थी. दंगल फिल्म के बाद सुहानी के पास कई ऑफर भी आए थे. सुहानी ने इससे पहले भी कई ऐड फिल्म्स की थी.

Advertisment

लेकिन 2021 से सुहानी (Suhani Bhatnagar Dies) इंसटाग्राम पर एक्टिव नहीं थी. उनका कहना था कि वे पढ़ाई पूरी करने के बाद जरूर फिल्म इंडस्ट्री में लौटेंगी.

entertainment news in hindi bollywood news in hindi Bollywood Hindi News dangal actress suhani bhatnagar Suhani bhatnagar suhani bhatnagar dies suhani bhatnagar passes away सुहानी भटनागर सुहानी भटनागर का निधन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें