Advertisment

Sugar Export Ban: अब देश से बाहर नहीं भेजी जाएगी शक्कर ! अक्टूबर 2023 तक लगाया प्रतिबंध

author-image
Bansal News
Sugar Export Ban: अब देश से बाहर नहीं भेजी जाएगी शक्कर ! अक्टूबर 2023 तक लगाया प्रतिबंध

Sugar Export Ban: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्पादों पर निर्यात -आयात की नीतियों पर फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने शक्कर यानी चीनी के निर्यात पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध की अवधि को अगले साल यानि कि अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया है। जो पहले 1 जून 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक लगाया गया था।

Advertisment

जानें अब तक कितना हुआ निर्यात

आपको बताते चलें कि, बीते साल देश ने भारी मात्रा में चीनी का निर्यात किया है। पिछले साल 60 LMT (लाख मीट्रिक टन) तक चीनी निर्यात का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन असल में 70 LMT चीनी एक्सपोर्ट कर दी गई। इसी तरह इस साल भी 82 LMT चीनी शुगर मिल से एक्सपोर्ट की गई। इस साल का चीनी निर्यात अब तक का सबसे ज्यादा माना जा रहा है। बता दे कि, भारत में इस सीजन में 35 मिलियन टन उत्पादन और 27 मिलियन टन की खपत होने की उम्मीद है। पिछले सीजन के लगभग 8.2 मिलियन टन के भंडार सहित 16 मिलियन का सरप्लस है।

जारी है गेहूं पर प्रतिबंध

बताया जा रहा है कि, गेहूं के बढ़ते दामों को देखते हुए भारत ने इसी साल मई में इसके एक्सपोर्ट (निर्यात) पर बैन लगा दिया था। भारत ने बढ़ती घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के तहत गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके बाद से दामों में इजाफा हो गया है।

export sugar centre impose limit export on sugar impact of sugar export indian sugar export sugar export sugar export ban sugar export ban government sugar export ban news sugar export from india sugar export in india sugar export india sugar export limits sugar export news sugar export subsidy sugar exports sugar exports india sugar exports limit sugar exports news Wheat Export Ban why centre impose ban on sugar export
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें