Advertisment

Sudhir Chaudhary New Show: आज तक छोड़ चुके सुधीर चौधरी दूरदर्शन पर करेंगे नया शो, जानें क्या होगा नाम, कितने बजे आएगा ?

Sudhir Chaudhary New Show Name Decode-Time on DD News: वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर लौटने जा रहे हैं, इस बार नए शो के साथ, जो जल्द ही DD News पर रात 9 बजे सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होने वाला है।

author-image
Shashank Kumar
Sudhir Chaudhary New Show Name & Time

Sudhir Chaudhary New Show Name & Time

Sudhir Chaudhary New Show Name & Time: वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर लौटने जा रहे हैं, लेकिन इस बार वह नए शो के साथ आएंगे। सुधीर का यह नया शो जल्द ही DD News पर रात 9 बजे सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होने वाला है। यह शो (Sudhir Chaudhary New Show Name) प्राइम टाइम में रखा गया है और इसका उद्देश्य जटिल राष्ट्रीय मुद्दों को गहराई से समझाना है, ताकि दर्शक सिर्फ खबर न देखें, बल्कि उसके पीछे की सच्चाई और तर्क भी समझ सकें।

Advertisment

क्या है सुधीर चौधरी के नए शो का नाम?

Prasar Bharati के साथ हुए 15 करोड़ रुपये के कंटेंट प्रोडक्शन करार के तहत सालभर में 260 एपिसोड तैयार किए जाएंगे, जो DD News के कंटेंट को पूरी तरह से नया रूप देंगे। इस शो (Sudhir Chaudhary New Show Name) का निर्माण सुधीर चौधरी की खुद की प्रोडक्शन कंपनी Essprit Productions Private Limited द्वारा किया जा रहा है। सुधीर के इस नए शो का नाम ‘Decode with Sudhir Chaudhary’ रखा गया है, जिसमें वो खबरों को इन-डेप्थ में दर्शकों को समझाएंगे।

— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 12, 2025


पहले ही एपिसोड में विवाद

हालांकि शो (Sudhir Chaudhary New Show) की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के पहले एपिसोड में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड टेरिटरी के तौर पर गलत तरीके से दिखा दिया गया, जो भारत के सख्त कार्टोग्राफिक नियमों का उल्लंघन है। DD News के अधिकारियों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला मानते हुए तुरंत एपिसोड को रोक दिया और निर्धारित तारीख को इसका प्रसारण नहीं किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, यह एपिसोड बुधवार को टेलीकास्ट के लिए जमा किया गया था, लेकिन विवादित नक्शे के चलते ना तो गुरुवार को और ना ही शुक्रवार को इसका प्रसारण हो सका। फिलहाल शो के लॉन्च की नई तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही प्रसारण की उम्मीद की जा रही है।

WAVES 2025 में बोले सुधीर चौधरी

WAVES 2025 समिट में सुधीर चौधरी ने कहा कि आज के दौर में भी ‘Good Content Still Has A Place’ यानी अच्छा कंटेंट अपनी जगह बनाता है। उन्होंने सार्वजनिक प्रसारण के क्षेत्र में नवाचार करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि Decode जैसे शो सार्थक पत्रकारिता का उदाहरण होंगे, जो 'हाइपर-रिएक्टिव न्यूज' के दौर में शांत, विवेचनात्मक और समझदारी से भरी खबरें प्रस्तुत करेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  ये बिजनेस बदल सकता है आपकी किस्मत: इन्वेस्ट करें ₹20,000 और हर महीने कमाएं ₹5 लाख तक, जानें ये शानदार Business Idea!

मार्च में छोड़ दिया था Aaj Tak

सुधीर चौधरी ने मार्च 2025 में Aaj Tak से विदाई ली थी, जहां वे ‘Black & White’ शो होस्ट करते थे। इससे पहले वे लंबे समय तक Zee News के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ रहे। अब DD News के जरिए उनका लक्ष्य देश को नई तरह की पत्रकारिता से जोड़ना है।
उन्होंने हाल ही में X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर नए शो की घोषणा की थी और Essprit Productions के लिए प्रोड्यूसर्स, रिसर्चर्स, ग्राफिक डिजाइनर्स और एडिटोरियल स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन भी मांगे थे।
Decode with Sudhir Chaudhary के जरिए DD News को सार्थक और विश्लेषणात्मक पत्रकारिता की दिशा में आगे ले जाने की तैयारी की जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि विवादों से घिरे पहले एपिसोड के बाद शो कैसे आगे बढ़ता है और सरकारी चैनल को TRP और भरोसे के मोर्चे पर नई ऊंचाइयों तक किस तरह ले जा पाता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज जुड़े रहें और हमें FacebookWhatsAppInstagramपर फॉलो करें।
Advertisment

आज तक से विदा हुए सुधीर चौधरी: डीडी न्यूज के लिए हासिल किया सालाना इतने करोड़ का पैकेज, अब अंजना कश्यप को B & W की कमान

TV Anchor Sudhir Chaudhary leaves Aaj Tak
TV Anchor Sudhir Chaudhary leaves Aaj Tak: देश के जानेमाने टेलीविजन न्यूज़ मीडिया ‘आज तक’ में जबरदस्त हलचल मची हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण है, टीवी के चर्चित एंकर सुधीर चौधरी का चैनल छोड़कर जाना। बता दें, सुधीर चौधरी अपनी खबरों और पत्रकारिता से ज्यादा विवादों के लिए चर्चा में रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.. 

doordarshan news dd news TV Anchor Sudhir Chaudhary leaves Aaj Tak Sudhir Chaudhary New Show Name Sudhir Chaudhary Decode with Sudhir Chaudhary Sudhir Chaudhary New Show Essprit Productions Decode DD News पत्रकारिता मीडिया विवाद Jammu Kashmir map issue Sudhir Chaudhary DD News launch Aaj Tak से Sudhir की विदाई decode controversy DD News new prime time show waves 2025 summit पत्रकारिता समाचार Hindi News Media सरकारी चैनल DD News decode show update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें