सुधा भारद्वाज, दो अन्य आरोपियों ने जेल में की किताबों की मांग

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले के तीन आरोपियों ने जेल में किताब और अखबार उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया है।
इन आरोपियों में सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैनी बाबू शामिल हैं जिन्होंने विशेष एनआईए अदालत में अपनी वकील चांदनी चावला के जरिए अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।
विशेष न्यायाधीश डी ई कोठालीकर ने उल्लेख किया कि महाराष्ट्र जेल नियमावली का नियम 13 इस तरह के मामलों में निर्णय करने की शक्ति जेल अधीक्षकों को देता है।
न्यायाधीश ने कोई आदेश पारित करने से पहले वकील चावला से कहा कि वह इस बारे में शपथपत्र दायर करें कि उन्होंने जेल अधिकारियों से संपर्क किया था जिन्होंने किताब उपलब्ध कराने का आग्रह नहीं माना।
मामले में अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी।
भाषा नेत्रपाल मनीषा
मनीषा