Advertisment

आई-लीग के अपने पहले सत्र में सुदेवा दिल्ली एफसी की कोशिश बेहतर प्रदर्शन करने पर

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) देश की दूसरी शीर्ष फुटबॉल लीग (आई-लीग) में पहली बार भाग ले रही सुदेवा दिल्ली एुफसी की टीम का लक्ष्य अधिक से अधिक मैच जीतना है।

Advertisment

टीम के मुख्य कोच चेंचो दोरजी ने मंगलवार को कहा कि वह चाहेंगे कि उनके खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ खेलने के साथ जीत-हार का सही अनुपात बनाये रखें।

क्लब के ऑनलाइन मीडिया सम्मेलन में दोरजी ने कहा, ‘‘हमें प्रत्येक मैच में अपना शत-प्रतिशत देना होगा। हम खिताब के लिए लड़ना चाहेंगे और अपनी हार से सीखेंगे। अगर संभव हो तो हम अपने सभी मैच जीतना चाहते हैं ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सभी के लिए एक चुनौती होगी, लेकिन युवा भारतीय प्रतिभाओं के लिए आई-लीग से बड़ा कोई मंच नहीं हो सकता है।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि मेरे खिलाड़ी मैदान पर हर सेकंड का लुत्फ उठाये और जीतने के जज्बे के साथ खेलें।’’

सुदेवा दिल्ली एफसी आई-लीग में भाग लेने वाला राष्ट्रीय राजधानी का पहला क्लब है। क्लब ने अपने पहले सत्र में टीम में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को चुना है।

कोच ने कहा, ‘‘ पूर्ण भारतीय दल के साथ यह संदेश देने की कोशिश कर रहे है कि हम अधिक से अधिक भारतीय प्रतिभा को मौका देना चाहते है।’’

Advertisment

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें