Advertisment

Phone Call Cut: फोन पर बात करते समय आचनक कट जाती है कॉल? करना होगा ये आसान काम

Phone Call Cut: फोन पर बात करते आचनक कट जाती है कॉल? करना होगा ये आसान काम Phone Call Cut: Suddenly the call gets cut while talking on the phone? have to do this simple thing

author-image
Bansal News
Phone Call Cut: फोन पर बात करते समय आचनक कट जाती है कॉल? करना होगा ये आसान काम

Phone Call Cut: आपने कभी कभार इस समस्या से जरूर जूझा होगा कि जब हम फोन पर किसी से बात कर रहे होते है तभी अचानक कॉल कट जाती है। औमतौर पर ये समस्या नेटवर्क खराब होने पर हो होती है। अगर कॉल कट समस्या आ रही है तो इस झंझट से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जाकर एक सेटिंग को बदल देना होगा। ऐसा करने पर आप किसी से भी बिना किसी नेटवर्क के बात कर सकते हैं।

Advertisment

क्या करें?

तरीका तो ये है कि अगर आपके पास वाई-फाई का सुविधा है तो कॉल ड्रॉप के झंझट से छुटकारा पाने के लिए सबसे अपने मोबाइल में जाकर कॉलिंग की सेटिंग बदल ले। इसमें आपको कॉलिंग के लिए VoLTE के बजाए VoIP को सेलेक्ट करना होगा।

इस फीचर के साथ आप अपने फोन में कनेक्टेड वाईफाई की मदद से किसी को भी फटाफट कॉल लगा सकते हैं। आपको बता दें कि VoLTE का मतलब वॉयस ओवर LTE होता है, जबकि VoIP का अर्थ वॉयस ओव इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है।

हालांकि इस सुविधा के लिए आपको घर में वाई-फाई की सुविधा होनी चाहिए। इसके बिना कॉल ड्रॉप होने का समस्या को नहीं खत्म कर सकते। वाईफाई की वजह से खराब से खराब नेटवर्क में भी बिना कॉल कटे आसानी से बात किया जा सकता है।

Advertisment
mobile phone मोबाइल फोन Call drop How to enable wi-fi calling Mobile phone network Mobile phone setting Network Connection phone setting change Wi-Fi Calling Wi-Fi Preferences Wi-Fi+LTE Calling कॉल ड्रॉप मोबाइल नेटवर्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें