Phone Call Cut: आपने कभी कभार इस समस्या से जरूर जूझा होगा कि जब हम फोन पर किसी से बात कर रहे होते है तभी अचानक कॉल कट जाती है। औमतौर पर ये समस्या नेटवर्क खराब होने पर हो होती है। अगर कॉल कट समस्या आ रही है तो इस झंझट से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जाकर एक सेटिंग को बदल देना होगा। ऐसा करने पर आप किसी से भी बिना किसी नेटवर्क के बात कर सकते हैं।
क्या करें?
तरीका तो ये है कि अगर आपके पास वाई-फाई का सुविधा है तो कॉल ड्रॉप के झंझट से छुटकारा पाने के लिए सबसे अपने मोबाइल में जाकर कॉलिंग की सेटिंग बदल ले। इसमें आपको कॉलिंग के लिए VoLTE के बजाए VoIP को सेलेक्ट करना होगा।
इस फीचर के साथ आप अपने फोन में कनेक्टेड वाईफाई की मदद से किसी को भी फटाफट कॉल लगा सकते हैं। आपको बता दें कि VoLTE का मतलब वॉयस ओवर LTE होता है, जबकि VoIP का अर्थ वॉयस ओव इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है।
हालांकि इस सुविधा के लिए आपको घर में वाई-फाई की सुविधा होनी चाहिए। इसके बिना कॉल ड्रॉप होने का समस्या को नहीं खत्म कर सकते। वाईफाई की वजह से खराब से खराब नेटवर्क में भी बिना कॉल कटे आसानी से बात किया जा सकता है।