नयी दिल्ली। Suddenly Jump In Salesइस वक्त की बड़ी खबर देश में पड़ रही भीषण गर्मी से जुड़ी सामने आ रही है। जहां पर एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान चल रही है। वही अब दूसरी तरफ ठंडक प्रदान करने वाली उत्पाद जैसे रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, कूलर और पंखों की मांग बढ़ गई है और इन गर्मियों में इनकी बीक्री दोगुनी हो गई है। वही टाटा समूह के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के विक्रता ने यह जानकारी दी।Suddenly Jump In Sales
पूरी खबर पढ़े
वही आपको बताते चलें की एस भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने ठंडक पहुंचाने वाले सभी इलेक्टॉनिक्स समानों की बिक्री बड़ी है। वही ‘अनबॉक्स्ड समर 2022’ रिपोर्ट में बताया गया कि 2021 की तुलना में इस बार रेफ्रिजरेटर की बिक्री सौ प्रतिशत से अधिक बढ़ी है, वहीं एसी भी तीन गुना ज्यादा बिके हैं। कूलर की बिक्री 2.5 गुना अधिक रही और इनकी सर्वाधिक बिक्री पुणे में हुई। पंखों की बिक्री भी दोगुनी रही और हर पांच में से एक ग्राहक बेंगलुरु से था। रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई, ठाणे, पुणे और कोलकाता में बिकने वाले ज्यादातर एसी एक टन के थे, उत्तर और मध्य भारत में 1.5 टन के एसी ज्यादा खरीदे गए और इस क्षमता के एसी की संख्या कुल बिक्री में 60 फीसदी रही। Suddenly Jump In Sales
वही हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु में बिके कुल एसी में सर्वाधिक संख्या बिजली की कम खपत करने वाले 5-स्टार एसी की थी, जबकि मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, वडोदरा और इंदौर मे 50 फीसदी से अधिक खरीदारों ने 3-स्टार एसी खरीदे। पोर्टेबल एसी में से 50 फीसदी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में खरीदे गए। वहीं 62 फीसदी हॉट ऐंड कोल्ड एसी दिल्ली-एनसीआर में इन गर्मियों में खरीदे गए। क्रोमा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अविजीत मित्रा ने बताया, ‘‘उपभोक्ता आरामदायक और बिजली की कम खपत करने वाले उत्पाद ले रहे हैं।Suddenly Jump In Sales