Advertisment

Sudan Crisis : सूडान हिंसा पर विदेश मंत्री जयशंकर ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

Sudan Crisis : सूडान हिंसा पर विदेश मंत्री जयशंकर ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

author-image
Bansal News
Sudan Crisis : सूडान हिंसा पर विदेश मंत्री जयशंकर ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

Sudan Crisis, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हिंसाग्रस्त सूडान की स्थिति पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की। भारत, सूडान में हिंसा की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है, खास तौर पर ऐसी स्थिति में जब वहां भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं।

Advertisment

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि उन्होंने यूएई के अपने समकक्ष के साथ सूडान की स्थिति को लेकर चर्चा की।

Umesh Patel injured: हादसे का शिकार हुए मंत्री उमेश पटेल, खुद की फॉलो गाड़ी ने मारी टक्कर! सिर-पैर में आई चोट

एस. जयशंकर ने किया ट्वीट

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान का सूडान की स्थिति Sudan Crisis पर विचारों का आदान प्रदान करने के लिए धन्यवाद। हमारा लगातार समन्वय मददगार है।’’ विदेश मंत्री जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से भी बातचीत की।

Advertisment

Karnataka Assembly Election 2023: आज भाजपा प्रत्याशी बीवाई विजयेंद्र भरेगें नामांकन ! पिता ने कही ये बात

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फहरान से अभी-अभी बात की। हम करीबी सम्पर्क कायम रखेंगे।’’ इस बीच, सरकारी सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों ने जयशंकर को जमीन पर व्यवहारिक समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने बताया कि भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम कर रहा है, जिसकी सूडान में पर्याप्त उपस्थिति है। गौरतलब है कि सूडान Sudan Crisis में पिछले छह दिन से देश की सेना और एक अर्धसैनिक समूह के बीच घातक संघर्ष जारी है, जिसमें कथित तौर पर करीब 100 लोग मारे जा चुके हैं।

Advertisment

Corona In India: कोरोना का कोहराम, इतने हुए मौत के आंकड़े

सूडान की राजधानी खार्तूम में जारी व्यापक हिंसा के बीच वहां भारतीय दूतावास ने सोमवार को जारी परामर्श में भारतीयों से घरों से बाहर नहीं निकलने व शांत रहने को कहा था। वहीं रविवार को दूतावास ने कहा था कि खार्तूम में गोली लगने से घायल हुए भारतीय नागरिक की मौत हो गई है।

खार्तूम में हिंसा शुरू होने के बाद जारी अपने दूसरे परामर्श में भारतीय मिशन ने कहा था, ‘‘ ताजा जानकारी के आधार पर दूसरे दिन भी संघर्ष कम नहीं हुआ है। हम भारतीयों से आग्रह करते हैं कि वे जहां हैं, वहीं पर रहें और बाहर न निकलें।’’

Maharashtra Jail Drone Security: ड्रोन से होगी अब जेल की निगरानी ! महाराष्ट्र जेल विभाग ने कर ली ये तैयारी

Advertisment

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान में करीब 4000 भारतीय रहते हैं। सूडान की सेना ने अक्टूबर 2021 में तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था और तब से वह एक संप्रभु परिषद के माध्यम से देश चला रही है। सूडान पर नियंत्रण को लेकर देश की सेना तथा शक्तिशाली अर्द्धसैनिक बल के बीच लगातार खींचतान जारी है।

#sudancrisis #sudancrisisupdate

ये भी पढें..

>>महापौर पद के चुनाव के लिए श्याम सुंदर उपाध्याय कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार घोषित

>>MP News: एमपी में माफियों की बनेगी कुंडली, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिवराज सरकार

sudan crisis sudan crisis updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें